शाहपुरा |राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, पनोतिया में कक्षा 1 से 12 तक के विद्यार्थियों को नि:शुल्क पाठ्य पुस्तके प्रदान की गई l शिक्षा विभाग राजस्थान सरकार के निर्देशानुसार 5 जुलाई को निशुल्क पाठ्य पुस्तक उत्सव दिवस के रूप में मनाया जाता है l राजकीय विद्यालय के छात्र-छात्राओं को प्रतिवर्ष सभी विषय की पाठ्य पुस्तकें राजस्थान सरकार के द्वारा पूर्णत: नि:शुल्क प्रदान की जाती है l विद्यालय के कार्यवाहक प्रधानाचार्य जगदीश प्रसाद तेली के निर्देशन में पुस्तकालय अध्यक्ष कर्मा चौधरी व शारीरिक शिक्षक ओम प्रकाश चौधरी के द्वारा विद्यार्थियों को पुस्तकों का वितरण किया गया l इस अवसर पर विद्यालय के व्याख्याता प्रकाश चंद्र सेपट, भोलू राम गुर्जर, मेघा चौधरी, वीरपाल कौर, वरिष्ठ अध्यापक महेश कुमार कोली, अजय कुमार, गीता धाकड़, गोपाल लाल, रामदेव रेगर, देवदीप कंवर, प्रिंस सिंह चौहान, कुलदीप व्यास आदि ने सहयोग दिया l