बयाना में गांधी दर्शन प्रशिक्षण शिविर का हुआ आयोजन, अव्यवस्थाओं का रहा आलम


बयाना में गांधी दर्शन प्रशिक्षण शिविर का हुआ आयोजन, अव्यवस्थाओं का रहा आलम

बयाना, 29 जून। शांति एवं अहिंसा निदेशालय जयपुर के तत्वावधान में गुरुवार को कस्बे के एक मैरिज होम में एक दिवसीय गांधी दर्शन प्रशिक्षण शिविर का आयोजन उपखंड अधिकारी अमीलाल यादव की अध्यक्षता में हुआ। कार्यक्रम में तहसीलदार अमित शर्मा, विकास अधिकारी जतनसिंह गुर्जर, नगरपालिका की अधिशाषी अधिकारी ममता चौधरी व कार्यवाहक सीबीईओ रामलखन खटाना सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी एवं पंचायतीराज जनप्रतिनिधी आदि भी मौजूद रहे। इससे पहले सुबह के समय कस्बे में गांधी संदेश यात्रा भी निकाली गई। जो गांधीचौक पर महात्मा गांधी की प्रतिमा को माल्यार्पण के बाद रवाना होकर प्रशिक्षण शिविर स्थल पर पहुंचीं। प्रशिक्षण शिविर में दोपहर के समय शांति एवं अहिंसा निदेशालय के निदेशक मनीष शर्मा भी पहुंचे। जिन्होंने कार्यक्रम को मुख्य वक्ता के रूप में संबोधित करते हुए गांधी के विचारों व संदेशों और सिद्धांतों पर विस्तार से चर्चा करते हुए प्रकाश डाला। और प्रशिक्षणार्थीयों को बताया कि आज भी महात्मा गांधी के अहिंसा, सत्य, परोपकार व जीयो और जीने दों के सिद्धांत सामाजिक एकता सद्भावना व आपसी भाईचारा और देश की अखंडता को बनाए रखने के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। किन्तु कुछ लोग महात्मागांधी जैसे महापुरूष की छवि को धूमिल करने के प्रयासों में लगे है। कार्यक्रम में कई वक्ताओं ने गांधी जी के जीवन और आजादी के आंदोलन में उनकी भूमिका पर प्रकाश डाला। गांधीजी के सत्य-अहिंसा के सिद्धांत को अपनाने पर जोर दिया। उन्होंने गांधीजी के आदर्शों को जीवन में आत्मसात करने की बात कही। गांधी दर्शन पर आधारित जन कल्याणकारी योजनाओं, खादी और गांधीजी के रचनात्मक कार्यक्रमों से संबंधित जानकारी दी व गांधी जी के भजन, देशभक्ति गीतों के साथ गांधी जी के जीवन पर 30 मिनट की चलचित्र फिल्म भी दिखाई गई। इस दौरान शांति एवं अहिंसा निदेशालय की ओर से नियुक्त गैर सरकारी सदस्यों सहित अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी देवेंद्र शर्मा, एईएन नरेंद्र सिंह, संजीव नारंग, जेईएन रामावतार गुर्जर आदि भी मौजूद रहे।
छात्रा ने गाए देशभक्ति के तरानेः- इस कार्यक्रम के समापन के समय जब कस्बा निवासी छात्रा कृष्णा कटारिया ने देशभक्ति से पूर्ण एक के बाद एक तराने सुनाए तो समारोह स्थल तालीयों की गडगडाहट से गूंज उठा। और इस कार्यक्रम में आए गर्मी व उमस से परेशान लोगों की तो मानों सारी थकान ही उतर गई थी।
अव्यवस्थाओं का रहा आलमः- प्रशिक्षण शिविर में एक सरपंच की ओर से नरेगा मजदूरों को भी ले आने तथा कई अनाधिकृत लोगों के भी आ जाने से कार्यक्रम में अव्यवस्थाओं का आलम रहा। वहीं गर्मी व उमस से भी लोग काफी परेशान रहे। चाय नाश्ते व भोजन के समय भी लोगों में काफी अफरा तफरी व खींचतान मची रही। नरेगा मजदूरों से काफी अव्यवस्थाऐं फैल गई थी।

यह भी पढ़ें :  चांदनहोली विद्यालय के विकास हेतु सौंपा 60 हजार का चैक

P.D. Sharma 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now