विशाल महिला संगोष्ठी का आयोजन


कुशलगढ़| बिखरने के तो बहाने हजारों है आओ हम सब मिलकर एकजुट होने का प्रयास करें इसी को आत्मसात करते हुए। विशाल महिला संगोष्ठी का आयोजन कुशलगढ़ में हुआ जिसमें अधिक संख्या में महिला शिक्षिका ने पधारकर इस उक्ति को सार्थक सिद्ध किया क्योंकि सप्ताह में 6 दिन तो स्कूल और एक दिन अवकाश के दिन भी समय निकालना बहुत बड़ी बात है। कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए कुशल नेतृत्व करता जिला मंत्री जयदीप पाटीदार संपूर्ण जिला कार्यकारीणी साथ ही समस्त उप शाखों के अध्यक्ष, मंत्री कुशलगढ़ से दिगपाल सिंह राठौड़ एवं आपकी पूरी टीम को बहुत-बहुत धन्यवाद क्योंकि हमने तो केवल एक दिन अपनी उपस्थिति देकर आपको सहयोग प्रदान किया है। किंतु आप तो न जाने कितने दिनों से इसकी तैयारी में जुटे हुए होंगे भले यह कार्यक्रम माता अहिल्या जी के जयंती के उपलक्ष में आयोजित हुआ किंतु इसका दूसरा उद्देश्य केवल और केवल मातृशक्ति के आत्म सम्मान में अभिवृद्धि, उसमे निहित शक्तियों को जागृत करना एवं अधिक से अधिक नारी शक्ति को बढ़ावा देने के लिए आयोजित किया गया ऐसा मेरा मानना है। ये जानकारी कन्हैयालाल निनामा ने दी।


यह भी पढ़ें :  अतिवृष्टि के माध्यनजर आपदा प्रबंधन व्यवस्थाओं की समीक्षा बैठक आयोजित
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now