स्कोप ऑफ़ सोशल एंटरप्रेन्यरशिप पर अन्तर्राष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन
सवाई माधोपुर 1 जुलाई। शहीद कैप्टन रिपुदमन सिंह राजकीय महाविद्यालय सवाई माधोपुर में उच्च शिक्षा में अध्ययनरत स्नातकोत्तर एवं स्नातक स्तर के विद्यार्थियों, शोधकर्ताओं एवं प्रतिभागियों को सामाजिक उद्यमिता में अवसर से परिचित कराने हेतु 1 जुलाई 2023 को प्रातः 11 बजे स्कोप ऑफ सोशल एंटरप्रेन्यरशिप विषय पर ऑफलाइन एवम् ऑनलाइन मोड पर अंतर्राष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।
कार्यशाला का शुभारंभ संरक्षक एवं महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ गोपाल सिंह, संयोजक डॉ प्रेम सोनवाल एवं कार्यशाला प्रभारी डॉ प्रियंका सैनी एवम मुख्य वक्ता सैनेट्री आर्गेनाइजेशन के एम डी ईशु शिवा, एच आर हेड ईसी पाउंटनी एवम् डेजी व्हिटल द्वारा माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर हुआ।
प्राचार्य डॉ गोपाल सिंह ने अपने स्वागत भाषण में सामाजिक उद्यमिता के बारे में बताया कि इसके जरिए हम उन समस्याओं को पहचानते हैं जो समाज को प्रभावित करती हैं, जैसे गरीबी, शिक्षा की कमी, स्वास्थ्य सेवाओं की अनुपलब्धता, पर्यावरण संरक्षण, महिला सशक्तिकरण आदि ताकि इन समस्याओं के समाधान के लिए नवाचारिक और दुरुस्त मॉडल तैयार किया जा सके।
कार्यशाला के संयोजक डॉ प्रेम सोनवाल ने बताया कि इसमें सामाजिक असमानताओं को दूर करने हेतु कम लागत वाले उत्पादों एवं सेवाओं से जुड़े व्यावसायिक मॉडल के विकास पर जोर दिया जाता है। कार्यशाला के प्रभारी एवं कोऑर्डिनेटर डॉ प्रियंका सैनी ने वक्ताओं का परिचय दिया और कार्यशाला का महत्व बताते हुए कार्यशाला का सफल संचालन किया। स्कॉटलैंड से आए मुख्य वक्ताओं में सैनेट्री आर्गेनाइजेशन के एम डी ईशु शिवा, एच आर हेड ईजी पाउंटनी एवम् डेजी व्हिटल ने सतत विकास लक्ष्यों द्वारा सामाजिक उद्यमिता को समझाया। इन्होंने बताया कि सोशल एंटरप्रेन्योरशिप संस्थाओं से जुड़कर विद्यार्थी इंटरशिप कर सकते जिससे उन्हें आगे जॉब के अवसर मिलने की संभावनाएं बढ़ जाती है। इन्होंने सामाजिक उद्यमिता के प्रकार एवं इन में जॉब अपॉर्चुनिटी को पीपीटी एवं विडियो के जरिए विस्तृत रूप से जानकारी प्रदान की। कार्यशाला में मुख्य वक्ताओं ने समाजिक उधमिता के प्रति जागरूकता हेतु एक ऑनलाइन प्रश्नावली का भी आयोजन द्वारा किया, जिसमें प्रतिभागियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। इस अवसर पर महाविद्यालय का स्थापना दिवस भी मनाया गया।
कार्यशाला के इंटररेक्शन सत्र में प्रो दिनेश चंद शर्मा, डॉ दीपक शर्मा, डॉ रोमिला कर्णावट एवं डॉ प्रशांत राव की जिज्ञासा पर मुख्य वक्ता ने अपने विचार प्रकट किये। इसके पश्चात् कार्यशाला में सांस्कृतिक कार्यक्रम में महाविद्यालय छात्रा तनु जादौन एवं गुंजन शर्मा ने राजस्थानी गाने पर अपना डांस प्रस्तुत किया। कार्यशाला को सफल बनाने में आयोजन समिति के सदस्यों का योगदान रहा। कार्यशाला में भारत के विभिन्न राज्यों तमिलनाडु, महाराष्ट्र, झारखंड, असम, मध्यप्रदेश, उत्तराखंड, हरियाणा, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, आंध्र प्रदेश एवं मलेशिया से लगभग 400 प्रतिभागियों ने गूगल मीट लिंक द्वारा एवम महाविद्यालय परिसर में भाग लिया। कार्यशाला के अंत मे कार्यशाला के प्रभारी डॉ प्रेम सोनवाल कार्यशाला में जुड़े रहे सहभागियों का कार्यशाला को सफल बनाने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।

Awaaz Aapki News is an online publication, which comes under Gangapur Hulchal (weekly newspaper). aawazaapki.com provides information about more and more news.