जिनबिम्ब दर्शन महोत्सव सप्ताह का आयोजन


सवाई माधोपुर 18 जनवरी। दिगम्बर जैन सर्वार्थ सिद्धि नवयुवक मंडल रणथम्भौर के तत्वावधान में मंगलवार से जिनबिम्ब दर्शन महोत्सव सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है।
प्रवक्ता प्रवीण जैन ने बताया कि शनिवार को सर्वार्थ सिद्धि क्षेत्र समिति अध्यक्ष पारस भौंसा के संयोजन में रणथम्भौर दुर्ग स्थित प्राचीन व महाअतिशयकारी दिगंबर जैन मंदिर में जिनेंद्र भक्तों ने रजत कलशो से जिनाभिषेक कर प्रभु चरणों में शांतिधारा प्रवाहित कर जगत कल्याण की कामना की। इसके उपरांत मंदिर के मूलनायक भगवान संभवनाथ की अष्ट द्रव्यों से भक्ति पूर्वक पूजन किया।
जैन ने बताया कि सकल दिगंबर जैन समाज के तत्वावधान में रविवार को छठवें तीर्थंकर भगवान पदमप्रभु का गर्भ कल्याणक महोत्सव नगर परिषद के जिनालयों में विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों के साथ मनाया जायेगा। इसी क्रम में जिनबिम्ब दर्शन साप्ताहिक महोत्सव का समापन सोमवार को सर्वार्थ सिद्धि महिला मंडल के तत्वावधान में रणथम्भौर दुर्ग स्थित दिगंबर जैन मंदिर में विधानमंडल पूजन के साथ होगा।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now