विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन


राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर महात्मा गाँधी राजकीय विद्यालय साहूनगर में किया विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन

सवाई माधोपुर, 12 जनवरी। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के निर्देशानुसार शुक्रवार को राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सवाई माधोपुर के सचिव महेन्द्र कुमार ढाबी ने महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय साहूनगर सवाई माधोपुर में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया।
जागरूकता शिविर का शुभारंभ महेन्द्र कुमार ढाबी सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सवाई माधोपुर द्वारा मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया तथा शिविर में उपस्थित छात्र-छात्राओं, एन.जी.ओ. प्रतिनिधि, पैरालीगल वॉलेन्टियर्स, पैनल अधिवक्तागण को बताया कि हर वर्ष 12 जनवराी को पूरे भारत में बडे उत्साह और खुशी के साथ स्वामी विवेकानंद के जन्म दिवस को राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाया जाता है। इसे आधुनिक भारत के निर्माता स्वामी विवेकानंद के जन्म दिवस को याद करने के लिए मनाया जाता है। स्वामी विवेकानंद के विचार, दर्शन और अध्यापन भारत की महान सांस्कृतिक और पारंपरिक संपति है। युवा देश के महत्वपूर्ण अंग है जो देश को आगे बढाता है इसी वजह से स्वामी विवेकानंद के आदर्शो और विचारो के द्वारा सबसे पहले युवाओं को चुना जाता है।
उन्होंने कहा कि बाल श्रम हमारे समाज के लिए बहुत ही गंभीर विषय हैं। हमें इस विषय पर बात करने के साथ-साथ अपनी नैतिक जिम्मेदारियॉ भी समझनी होगी। बाल श्रम को जड से खत्म करना हमारे समाज के लिए एक चुनौती बन चुका है क्योंकि बच्चों के माता-पिता ही बच्चों से कार्य करवाने में लगे हुए है। बाल मजदूरी करने वाले बच्चे अक्सर कुपोषण का शिकार हो जाते है। बालश्रम को खत्म करने के लिए सबसे पहले हमें अपनी सोच को बदलना होगा। बालश्रम का अंत करने के लिए सबसे पहले अपने घरो या दफ्तरो में किसी भी बच्चे को काम पर नही रखना चाहिए।
साथ ही ग्राम राज्य विकास एवं प्रशिक्षण संस्था के रेस्क्यू ऑफिसर मनीष कुमार शर्मा, काउंसलर अर्चना मीना ने संस्था की गतिविधियों व उद्देश्य की जानकारी दी और बच्चों के संरक्षण के मुद्दो पर बने कानून व्यवस्था की जानकारी करते हुए बताया कि हम सभी को मिलकर काम करने की जरूरत है जिससे बच्चों को संरक्षण प्राप्त हो सकें।
इस अवसर पर स्थानीय विद्यालय की प्रधानाचार्या ओमप्रभा आर्य, चीफ लीगल एड डिफेन्स काउंसिल राधेश्याम जोगी, वाई.सी. जिला रोजगार कार्यालय सरफराज, स्थानीय विद्यालय के कर्मचारीगण नरेश कुमार जैन, रोहित उपाध्याय, गोवर्धन कुमावत, सुमेरसिंह राजावत एवं अन्य आमजन उपस्थित थे।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now