विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन


गंगापुर सिटी |नालसा (बच्चों को मैत्रीपूर्ण विधिक सेवाएं) स्कीम 2024 योजना के क्रियान्वयन के लिए रालसा जयपुर के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सवाई माधोपुर की लीगल सर्विसेज यूनिट फॉर चिल्ड्रन (एल.एस.यू.सी) के सदस्य पैनल अधिवक्ता हेमेन्द्र कुमार शर्मा , एवं पीएलवी भूपेन्द्र सिंह हंस , मुकेश कुमार गुर्जर , द्वारा आज दिनांक 17-01-2025 को उपकारागृह गंगापुर सिटी में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। बंदियों को उनके संबैधानिक एवं विधिक अधिकारों के सम्बन्ध में जानकारी दी गई ! इस अवसर पर कारागृह अधीक्षक श्री सुखबीर सिंह एवं कारागृह स्टाफ उपस्थित रहा !


यह भी पढ़ें :  पूर्व सांसद रंजीता कोली की प्रेरणा से पहल, शर्बत की छबील का आयोजन
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now