विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन
राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सवाई माधोपुर के तत्वाधान में आज दिनांक 26 नवंबर 2023 संविधान दिवस के अवसर पर अंबेडकर कॉलोनी खेरदा एवं कोचिंग सेंटर में पीएलबी रिंकी सेन एवं मगनलाल मीणा द्वारा विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया जिसमें उपस्थित छात्र-छात्राओं एवं अन्य आमजन को भारतीय संविधान के संबंध में एवं मौलिक अधिकार एवं कर्तव्यों के बारें में जानकारी दी ।
साथ ही बताया कि हमारे देश में प्रतिवर्ष 26 नवंबर को संविधान दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस दिन का प्रमुख उद्देश्य संविधान की विशेषता को और इसके बारे में लोगों को जानकारी प्रदान करना है। 26 नवंबर को संविधान सभा द्वारा इसको अंगीकार किया गया।
साथ ही उपस्थित छात्र-छात्राओं एवं अन्य आमजन को दिनांक 9 दिसंबर 2023 को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के संबंध में जानकारी दी तथा राष्ट्रीय लोक अदालत का आमजन में अधिक अधिक प्रचार प्रसार कर लंबित प्रकरणों में राजीनामा करवाने हेतु प्रेरित किया।