विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन
राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सवाई माधोपुर के तत्वाधान में आज दिनांक 26 नवंबर 2023 संविधान दिवस के अवसर पर अंबेडकर कॉलोनी खेरदा एवं कोचिंग सेंटर में पीएलबी रिंकी सेन एवं मगनलाल मीणा द्वारा विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया जिसमें उपस्थित छात्र-छात्राओं एवं अन्य आमजन को भारतीय संविधान के संबंध में एवं मौलिक अधिकार एवं कर्तव्यों के बारें में जानकारी दी ।
साथ ही बताया कि हमारे देश में प्रतिवर्ष 26 नवंबर को संविधान दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस दिन का प्रमुख उद्देश्य संविधान की विशेषता को और इसके बारे में लोगों को जानकारी प्रदान करना है। 26 नवंबर को संविधान सभा द्वारा इसको अंगीकार किया गया।
साथ ही उपस्थित छात्र-छात्राओं एवं अन्य आमजन को दिनांक 9 दिसंबर 2023 को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के संबंध में जानकारी दी तथा राष्ट्रीय लोक अदालत का आमजन में अधिक अधिक प्रचार प्रसार कर लंबित प्रकरणों में राजीनामा करवाने हेतु प्रेरित किया।

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।