सवाई माधोपुर एवं गंगापुर सिटी जिला मुख्यालय सहित खंडार एवं बौंली-बामनवास में लोक अदालतों का आयोजन


 बौंली, बामनवास। जिला मुख्यालय सहित समस्त तालुकाओं पर विशेष लोक अदालत का आयोजन कर प्री-लिटीगेशन स्तर के प्रकरणों का किया गया निस्तारण । माननीय राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर के निर्देशानुसार आज दिनांक 31.08.2024 को जिला मुख्यालय सहित समस्त तालुकाओं गंगापुर सिटी, खण्डार, बौंली एवं बामनवास पर भारतीय स्टेट बैंक के प्री-लिटीगेशन स्तर के प्रकरणो के निस्तारण हेतु विशेष लोक अदालत का आयोजन किया गया।
भारतीय स्टेट बैंक के प्री-लिटीगेशन स्तर के प्रकरणों के निस्तारण हेतु जिला मुख्यालय पर 02 बैचों का गठन कर विशेष लोक अदालत में रैफर प्रकरणों का आपसी समझाईश व राजीनामा के माध्यम से प्रकरणों का निस्तारण किया गया। विशेष लोक अदालत हेतु गठित बैंच संख्या-01 के अध्यक्ष श्रीमती भावना भार्गव व बैंच संख्या- 02 के अध्यक्ष चेतन कुमार गोयल ने उपस्थित आमजन को बताया कि दिनांक 28.09.2024 को वर्ष की तृतीय राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाना प्रस्तावित है। माननीय रालसा जयपुर के निर्देशानुसार राष्ट्रीय लोक अदालत से पूर्व विशेष लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है। लोक अदालत के सफल आयोजन हेतु प्रिकाउंसलिंग के दौरान बैंक एवं वित्तीय संस्थाओं के प्रिलिटिगेशन स्तर के प्रकरणों का पूर्व में लोक अदालत के माध्यम से अधिकाधिक निस्तारण किए जाने हेतु बैंक अधिकारीगण एवं वित्तीय संस्थाओं के अधिकारीगण को निर्देश प्रदान किए। इस अवसर पर बैंच के सदस्यगण चिरंजीलाल बैरवा, गोविन्द प्रसाद शर्मा, जगदीश कुमार मीना मैनेजर एसबीआई टाउन एरिया सहित अन्य अधिकारीगण व आमजन उपस्थित रहे।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now