चोखला में सर्वेश्वर महादेव परिसर में संपूर्ण गांव के सर्व समाज के द्वारा सामूहिक भोज( उज्जरनी )का आयोजन


कुशलगढ| आज गांव चोखला में सर्वेश्वर महादेव परिसर में संपूर्ण गांव के सर्व समाज के द्वारा सामूहिक भोज( उज्जरनी )का आयोजन इंद्र देवता को रिझाने के लिए किया गया जिसमें गांव के समस्त बुजुर्गों युवाओं ने महिलाओं ने माता बहनों ने सभी ने बढ़-चढ़कर और पारंपरिक इंद्र देवता को रिझाने के गीतों के साथ में सामूहिक भोज किया गया साथ ही पर्यावरण के लिए पर्यावरण के लिए मंदिर परिसर में वृक्षारोपण का कार्यक्रम भी यहां के कार्यकर्ताओं द्वारा किया गया । वृक्षारोपण कार्यक्रम में गांव के भारतीय किसान संघ के पाटीदार सक्रिय सदस्य एवं कार्यकर्ताओ सहित अन्य सभी लोगों ने इस कार्यक्रम को सफल बनाया। तथा वृक्षों की सुरक्षा का जिम्मा सौंपा गया। सभी सभी पौधो को जीवित रखने का संकल्प लिया।


यह भी पढ़ें :  अज्ञात चोरों ने सुनार की दुकान को बनाया निशाना
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now