विश्व प्रसिद्ध श्री बागेश्वर धाम के प्रख्यात संत पंडित धीरेंद्र शास्त्री की सनातन यात्रा को सफल बनाने एवं धार्मिक अनुष्ठान यह संकल्प लेकर श्री गणेश मंदिर मामाजी तिराहा पर सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन
कुशलगढ़, बांसवाड़ा।अरुण जोशी। विश्व प्रसिद्ध श्री बागेश्वर धाम के प्रख्यात संत पंडित धीरेंद्र जी शास्त्री की सनातन यात्रा को सफल बनाने एवं धार्मिक अनुष्ठान मैं हमारी भी सहभागिता हो यह संकल्प लेकर आज मंगलवार 26 11 2024 को ठीक समय सांय 7:00 बजे श्री गणेश मंदिर मामा जी तिराहा पर सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन गया । जिसमें धर्म प्रेमी सज्जन माताएं बहने भक्तजन उपस्थित होकर हनुमानचालीसा का पाठ किया ।इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कैलाश बारोट ने जानकारी देते हुए बताया कि विश्व प्रसिद्ध पंडित धीरेन्द्र शास्त्री ने सनातन बोर्ड बनाए जाने के संकल्प को लेकर विशाल पद यात्रा निकाल रहे हे । उनकी यात्रा सफल हो इसके लिए हम सभी का कर्तव्य हे कि हनुमान चालीसा का पाठ करे । इस अवसर पर पंडित हेमेंद्र पंड्या ने कहा कि जब तक नगर के पुरातन श्री राम जी मंदिर का प्राणप्रतिष्ठा कार्यक्रम नहीं हो जाता तब तक नगर के सभी मंदिरों पर हर मंगलवार हनुमान चालीसा का सामूहिक पाठ किया जाएगा । इस अवसर पर नगरपालिका उपाध्यक्ष नितेश बैरागी, पार्षद महावीर कोठारी , विश्वहिंदू परिषद के अमित चौहान , विश्वहिंदू परिषद के कमलेश भाटिया , भैरव मंदिर के कमलेश बाउजी , कमलेश कावड़िया , विजयपाल सिंह जादव , मनीष नीमा , अशोक जोशी , हरेंद्र पाठक , तिलोत्तमा पंड्या , अंबिका पाठक , शोभा पंड्या , दीपक कछावा , नारायण पंचाल , जैकी पंचाल , अजय लक्षकार , दिलीप टेलर कैलाश लक्षकार सहित नगर के सभी सनातनी भक्त उपस्थित थे।