गंगापुर सिटी। अग्र संचार नेट राजस्थान की मीटिंग अग्रसेन जी महाराज के चित्रपट पर माला पहनाकर सिंगल इन होटल, संतोषी माता मंदिर के सामने स्टेशन रोड गंगापुर सिटी पर शुरुआत की गई। मीटिंग में व्हाट्सएप के द्वारा धौलपुर, जयपुर, अजमेर, भरतपुर, करौली, हिंडौन ,सवाई माधोपुर से आए हुए विवाह योग्य युवक-युतियों का डाटा ,गोत्र वाईज संकलन किया गया। संयोजक गिर्राज प्रसाद गुप्ता (सेवानिवृत्ति सहायक अभियंता) ने बताया कि विवाह योग्य युवक-युवतियों के लिए डाटा का संकलन किया जा रहा है और परिचय प्रत्येक माह के दूसरे और चतुर्थ रविवार को दोपहर 1:00 बजे से अग्र बंधुओं को निशुल्क सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है विवाह योग्य युवक-युवती अपना डाटा भर सकते है तथा अपने विवाह योग्य युवक-युवतियों के संबंध के लिए डाटा प्राप्त कर सकते हैं।
मीटिंग में नाड़ोती,टोडाभीम, मंडावरी, गंगापुर सिटी, बाटोदा से अग्र बंधु अपने विवाह योग्य युवक-युवतियों के संबंध हेतु डाटा लेने आए। मीटिंग में बनवारी लाल गुप्ता, सुरेश चंद्र गुप्ता, सोहनलाल गुप्ता, गिर्राज प्रसाद गुप्ता एवं अन्य उपस्थित थे।

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।