सवाई माधोपुर 27 सितम्बर। महाराजा अग्रसेन की जयंती के उपलक्ष में अग्रवाल समाज मानटाउन की बैठक मानटाउन अध्यक्ष राजेश गोयल चक्की वालों की अध्यक्षता में आयोजित की गई।
उन्होंने बताया कि महाराजा अग्रसेन जयंती का पर्व बड़े धूमधाम से मनाया जायेगा। अग्रसेन जयंती के दिन भव्य शोभा यात्रा का आयोजन किया जाएगा। जिसमें जगह-जगह स्वागत द्वार बनाए जाएंगे और विभिन्न मार्गों पर पुष्प वर्षा की जाएगी। महाराजा अग्रसेन की पूजा अर्चना समाज के बंधुओं द्वारा बाजार में विभिन्न स्थानों पर की जाएगी वही इस दौरान झांकी, बैंड, बाजा, घोड़ी सहित शोभायात्रा को भव्य बनाने के हर तरीके के प्रयास किए जायेगे। साथ ही उन्होंने सभी अग्रवाल बंधुओ से जयंती के दिन अपने-अपने प्रतिष्ठान का अवकाश रखकर जयंती पर्व के कार्यक्रमों में सक्रीय भागीदारी निभाने की अपील की है।
अग्रवाल समाज के मीडिया प्रभारी सुदर्शन गुप्ता ने बताया कि अग्रसेन जयंती के कार्यक्रम एवम प्रतियोगिता 27 सितम्बर से 1 अक्टूबर तक जारी रहेंगे। इन प्रतियोगिता में पैकिंग साड़ी, फायरलैस कुकिंग, पोशाक बनाओ, फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता, सांस्कृतिक कार्यक्रम आदि ये सभी कार्यक्रम महिलाओं बालिकाओं के लिए आयोजित किया जा रहे हैं। इस बार एक कार्यक्रम महिला उद्यमिता मेला भी समाज की महिलाओं द्वारा आयोजित किया जा रहा है इसकी अतिरिक्त 1 मिनट प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जाएगा। वहीं छात्रों के लिए केरम प्रतियोगिता, इन आउट प्रतियोगिता, फ्रॉग रेस, सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता लिखित, ड्राइंग प्रतियोगिता, कुर्सी दौड़ प्रतियोगिता, लेमन स्पून प्रतियोगिता साथ ही भाषण प्रतियोगिता भी आयोजित की जा रही है।
अग्रवाल समाज के मंत्री अशोक जैन ने बताया कि जयंती के दिन सवेरे 9 बजे ध्वजारोहण हरिश्चंद्र मंगल एसई जेवीवीएनएल के मुख्य अतिथि में किया जाएगा। जिसकी अध्यक्षता ओम अग्रवाल ओटीसी के द्वारा की जाएगी। वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में अशोक गर्ग राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन होंगे।
बैठक के दौरान अग्रवाल समाज मानटाउन की कार्यकारिणी युवा मंडल के पदाधिकारी एवं महिला मंडल के सभी पदाधिकारी एवं कार्यकारी सदस्य उपस्थित रहे।