स्थापना दिवस पर मिनी मैराथन का आयोजन
सवाई माधोपुर 28 जुलाई। शताब्दी अवस्थी फाउंडेशन द्वारा द्वितीय स्थापना दिवस पर मिनी मैराथन का आयोजन किया गया। यह मैराथन सेंट्रल पार्क में आयोजित की गई।
फाउंडेशन की अध्यक्ष शताब्दी अवस्थी ने बताया कि फाउंडेशन की स्थापना आज से दो वर्ष पूर्व कोरोना काल के दौरान समाज की सेवा के लिए की गई थी इसी क्रम में आज लोगों को खासकर बच्चों को सेहत के प्रति जागरूक होने के लिए एवं खेलों से जुड़कर अपने आप को स्वस्थ रखने के लिए इस मैराथन का आयोजन किया गया। इस आयोजन में छोटे बच्चों से लेकर बुजुर्ग लोगों तक सभी ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। मैराथन के मुख्यातिथि ओलंपिक पदक विजेता अर्जुन अवार्डीश्री सुंदर सिंह गुर्जर एवं विशिष्ट अतिथि राजस्थान महिला क्रिकेट टीम की मुख्य चयनकर्ता श्रीमती गंगोत्री चैहान रही।मैराथन के जुंबा पार्टनर रिदम एंड सोल ग्रुप था जिसकी अध्यक्ष डॉ स्वाति द्वारा मैराथन से पहले बच्चों को जुंबा डांस से में वॉर्म अप कराया गया। खासकर कम उम्र के धावकों द्वारा जुंबाडांस को अत्यधिक मात्रा में पसंद किया गया। मैराथन में सीनियर ग्रुप प्रथम स्थान पर रमेश गुर्जर, द्वितीय स्थान पर हरेंद्र गुर्जर और चेतन मीना तीसरे स्थान पर रहे। वहीं जूनियर वर्ग में प्रद्युमन पाण्डे, दर्शील एवं प्रगति ने क्रमशः प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया। विजेताओं को मेडल एवं सर्टिफिकेट के साथ कैश अवार्ड भी दिया गया। साथ ही मैराथन में भाग लेने वाले सभी धावकों को मेडल और सर्टिफिकेट प्रदान किए गए। बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए अतिथियों ने बताया कि किस तरह उन्होंने कठिन परिश्रम करके सफलता को हासिल किया। इस अवसर पर फाउंडेशन के सदस्यों सहित कई अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।