नमोकार मंत्र व भक्तामर स्तोत्र पाठ का आयोजन


सवाई माधोपुर 29 अप्रैल। दिगंबर जैन सेवा मंडल चमत्कारजी के तत्वावधान में आलनपुर स्थित दिगंबर जैन अतिशय चमत्कार मंदिर में रविवार शाम णमोकार मंत्र व भक्तामर स्त्रोत पाठ हुआ।
प्रवक्ता प्रवीण जैन ने बताया कि पाठ उपरांत श्रावक श्राविकाओ ने पंडित आशीष जैन शास्त्री के मंत्रोच्चारण के साथ भगवान आदिनाथ की वेदी के समक्ष 48 दीपको से दीपार्चना की। वहीं सेवा मंडल के निदेशक रहे नेमीचंद कासलीवाल के निधन पर शोक व्यक्त किया। उनके द्वारा किए गए प्रेरणास्पद कार्यो को याद कर उनकी आत्म शांति के लिए जिनेंद्र देव से प्रार्थना की और दो मिनिट का मौन रख भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर श्रावक श्राविकाएं काफी संख्या में मौजूद रहे।
जैन ने बताया कि सकल दिगम्बर जैन समाज, सर्वार्थ सिद्धि नवयुवक व महिला मंडल के संयुक्त तत्वाधान में धर्म प्रभावना दिव्य कलश यात्रा के तहत शहर स्थित सुपार्श्वनाथ दिगंबर जैन भसावडियान मंदिर में मंगलवार शाम 8 बजे से मासिक णमोकार मंत्र व भक्तामर स्तोत्र पाठ सहित अनेक धार्मिक कार्यक्रम होंगे।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now