पोषण मेले का आयोजन

Support us By Sharing

लालसोट 29 सितम्बर। सप्तम राष्ट्रीय पोषण माह 1 सितम्बर से 30 सितम्बर तक आयोजित किया जा रहा है। जिसके तहत आंगनबाड़ी केंद्रों पर महिला एवं बाल विकास विभाग के द्वारा अनेक गतिविधियां आयोजित की जा रही है।
इसके तहत पोषण अभियान का व्यापक प्रचार प्रसार करते हुए पोषण को जन आंदोलन बनाने एवं जन समुदाय की प्रभावी भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए महिला एवं बाल विकास विभाग के द्वारा 27 सितम्बर को खंडेलवाल धर्मशाला में पोषण मेले का आयोजन किया गया। पोषण मेले का शुभारंभ मुख्य अतिथि पिंकी चतुर्वेदी सभापति नगर परिषद लालसोट ने किया। उन्होंने बाल विकास परियोजना अधिकारी चंद्रा खंडेलवाल के साथ कार्यक्रम स्थल पर लगाई गई व्यंजन प्रदर्शनी का अवलोकन किया एवं प्रथम तीन श्रेष्ठ व्यंजन बनाने वाली कार्यकर्ताओं श्रीमती सुनीता शर्मा सवासा, ममता सैनी टोडा गंगा, रेखा शर्मा वार्ड नंबर 10 व पोषण कार्यक्रम में श्रेष्ठ कार्य करने वाली महिला पर्यवेक्षक श्रीमती मनीषा शर्मा को भी पुरस्कार प्रदान किया गया।
पोषण मेले में परियोजना लालसोट एवं रामगढ़ पचवारा के आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं ने भाग लिया कार्यक्रम के सीडीपीओ चंद्रा खंडेलवाल, रामबाबू सैनी सहायक प्रशासनिक अधिकारी, शिवदयाल मीणा।ंव, महिला पर्यवेक्षक कमल मीणा, उषा राजोरा, शकुंतला देवी, सुशीला देवी, एवं ब्लॉक कोऑर्डिनेटर विक्रम योगी, उपस्थित रहे।


Support us By Sharing