नौगामा| 1008 भगवान महावीर समवशरण मंदिर जी की पंचकल्याण प्रतिष्ठा महोत्सव की 30 वी वर्ष गांठ पर आज मंदिर में विधान आचार्य रमेश चंद्र गांधी वीना दीदी के सानिध्य में मूल नायक 1008 भगवान महावीर स्वामी एवं मानस स्तंभ में स्थित 16 प्रतिमाओं व अरिहंत परमेष्ठी की प्रतिमाओं का बड़े भक्ति भाव से विशेष अभिषेक शांति धारा की गई उपस्थित सभी धर्म प्रेमी बंधुओ द्वारा 108 कलशो से वृहत शांति धारा अभिषेक किया गया इस अवसर पर प्रथम अभिषेक करने का सौभाग्य पिंड्डारमियां प्रदीप कुमार रतनलाल, गांधी मीठालाल शिवलाल परिवार, पिंडारमियां पराग राजेंद्र, गांधी सुशीला रमेश चंद्र, गांधी मनीष सुरेश चंद्र गांधी आदित्य गांधी दिलीप कुमार, अति वीर अतिश राजेंद्र, डॉ अजीत गांधी को प्राप्त हुआ इस अवसर पर उपस्थित महिला मंडल द्वारा भगवान महावीर स्वामी की पूजन के बाद शांति विधान किया गया। इस अवसर पर विधानाचार्य रमेश चंद्र गांधी ने मंत्रो उच्चारण के साथ प्रतिमा को पुनः वेदी पर विराजमान करवाया एवं उपस्थित सभी धर्म प्रेमी बंधुओ को इस प्रकार के धार्मिक आयोजनों में अपनी अपनी सहभागिता बनने पर प्रसन्नता व्यक्त की शाम को मंदिर में बालिकाओं द्वारा 48 दीप विधान के दीप प्रज्वलित किए गए।