सवाई माधोपुर 5 जनवरी। प्राचीन शनिदेव मन्दिर शहर में 4 जनवरी शनिवार को पौष-बड़े प्रसादी का आयोजन किया गया।
शनिदेव मन्दिर शहर प्रबन्ध समिती के अध्यक्ष एवं शहर के जाने-माने दूरबीन शल्य चिकित्सक डॉ. संगीत गर्ग के अनुसार धार्मिक कार्यक्रम प्रातः काल से ही आरम्भ होने के साथ ही भक्तगणों का तांता लग गया। महातेलाभिषेक मन्दिर के मुख्य महंत रामकिषोर शर्मा द्वारा समिती के सभी सदस्यों से करवाया गया। जिसमें कि 11 किलो तेल से तेल अभिषेक किया गया।
प्रातः 11 बजे पौष-बडे महाप्रसाद डॉ. आर. पी. गुप्ता, जिला कार्यवाह गोविन्द शर्मा, प्रदेष कांग्रेस महासचिव डॉ. सुमीत गर्ग एवं गर्ग हॉस्पिटल एण्ड रिसर्च सेन्टर शहर स.मा. निदेषक डॉ. एस.सी. गर्ग ने लगाया। जिसके साथ ही पौष-बड़े सभी भक्तों को वितरित करने का कार्य प्रारम्भ हुआ।
पौष-बडे वितरण के साथ ही महिलाओं का संकीर्तन एवं भजनों को सुनकर भक्तगण भी भक्ति में डूब गये। सायंकाल 07.00 बजे महाआरती का आयोजन किया गया जिसमें प्रमोद शर्मा मुख्य यजमान के रूप में उपस्थित थे।
प्रबन्ध समिती के मुख्य व्यवस्थापक राधेष्याम पंसारी ने बताया कि महाआरती में शहर के गणमान्य लोग उपस्थित थे। जिनमे एसबीआई शाखा शहर प्रमुख पुखराज मीणा, नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती मेघा वर्मा, चेतन मंगनानी, मन्त्री मनीष गोयल, कजोड मल जैन, राधेष्याम गौत्तम, कमलेष बंसल एवं रामजी लाल शर्मा शामिल रहे।