बागीदौरा|राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, बड़लीपाड़ा ब्लॉक बागीदौरा में ग्रामीण विकास ट्रस्ट एवं क्रिसिल फाउंडेशन के सयुंक्त तत्वाधान में संचालित मैं प्रगति कार्यक्रम के तहत विद्यार्थियों के साथ वित्तीय साक्षरता जागरूकता शिविर एवं वित्तीय साक्षरता विषय पर चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालय में कक्षा 8 से 12वीं तक पढ़ने वाले 255 विद्यार्थियों ने भाग लिया। इस अवसर पर मैं प्रगति राज्य परियोजना अधिकारी ओम प्रकाश योगी व बांसवाड़ा जिला प्रोजेक्ट कॉर्डिनेटर फूलसिंह ने बताया कि मैं प्रगति प्रोग्राम जिले के 8 ब्लॉक में 450 गावों में चलाया जा रहा है। जिसमें ग्रामीण लोगो को वित्तीय साक्षरता एवं विभिन्न सरकारी योजनाओं के बारे जानकारी प्रदान कर उन्हे योजनाओं से जोड़ने का कार्य संस्था क्रिसिल सखी के माध्यम से किया जाता है। इसी श्रंखला के तहत उक्त विद्यालय में विद्यार्थियों को वित्तीय साक्षरता की समझ बनाने हेतु इस जागरूकता सत्र का आयोजन किया गया एवं विद्यार्थियों के साथ प्रश्नोत्तरी व चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। जिसके तहत चित्रकला प्रतियोगिता में मनीष सिघाड़ा कक्षा 10 प्रथम, भावेश निनामा कक्षा 9 द्वितीय तथा संदीप सिघाड़ा कक्षा 10 ने तृतीय स्थान प्राप्त किया उसी प्रकार क्विज प्रतियोगिता में पूजा ने प्रथम, भावेश द्वितीय तथा रोशनी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी के साथ उक्त प्रतियोगिता में भाग लेने सभी विद्यार्थियों को उचित पुरस्कार देकर उनका उत्साह वर्धन किया गया। विद्यालय के संस्था प्रधान दीपिका कटारा ने संस्था द्वारा आयोजित वित्तीय साक्षरता जागरूकता सत्र का आयोजन करने हेतु ग्रामीण विकास ट्रस्ट वी क्रिसिल फाउंडेशन का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए विद्यार्थियों को वित्तीय साक्षरता, लक्ष्य आमदनी खर्च, लोन बचत, निवेश, बीमा पेंशन और सरकारी योजनाओं में सुकन्या समृद्धि योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा, अटल पेंशन के बारे में विस्तार बताना अपने आप में एक अलग प्रकार कार्यक्रम है जो की शायद कोई अन्य संस्था इस विषय पर जिले में कार्य कर कर रही हो। इस अवसर बागीदौरा ब्लॉक कॉर्डिनेटर सोनिया कुमारी, क्रिसिल सखी रेखा सिंघाड़ा व स्कूल शिक्षकगण उपस्थित रहे।