सवाई माधोपुर 16 नवम्बर। कार्तिक पूर्णिमा के पावन पर्व पर अनंत विभूषित परम पूज्य स्वामी जी श्रीश्री कृष्णानंदजी महाराज की सत् प्रेरणा से श्रीगीता रामायण सत्संग प्रचार-प्रसार समिति के तत्वावधान में रामलीला पार्क, सेक्टर-1, शिवाजी नगर, हाउसिंग बोर्ड, सवाई माधोपुर में श्रीरामचरित मानस पाठ, श्रीमद् भगवत गीता पाठ एवं अखण्ड हरिनाम संकिर्तन कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।
कार्यक्रम के अनुसार 15 नवम्बर शुक्रवार को प्रातः सवा 11 बजे से 51 से अधिक आसन के साथ श्रीरामचरित मानस पाठ का आयोजन हुआ। 16 नवम्बर शनिवार को दोपहर ढाई बजे से करीब 108 आसन के साथ श्रीमद भगवत गीता पाठ तथा सांय 5 बजे से अखण्ड हरिनाम संकिर्तन का आयोजन किया जा रहा है। जो रविवार 17 नवम्बर को सांय बजे पूर्ण होगा। श्रीगीता रामायण सत्संग प्रचार प्रसार समिति की ओर से सभी धर्मप्रेमी बन्धुओं से आयोजन में भाग लेने की अपील की गई है

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।