रामचरित मानस, भगवत गीता एवं अखिण्ड संकिर्तन का आयोजन


सवाई माधोपुर 16 नवम्बर। कार्तिक पूर्णिमा के पावन पर्व पर अनंत विभूषित परम पूज्य स्वामी जी श्रीश्री कृष्णानंदजी महाराज की सत् प्रेरणा से श्रीगीता रामायण सत्संग प्रचार-प्रसार समिति के तत्वावधान में रामलीला पार्क, सेक्टर-1, शिवाजी नगर, हाउसिंग बोर्ड, सवाई माधोपुर में श्रीरामचरित मानस पाठ, श्रीमद् भगवत गीता पाठ एवं अखण्ड हरिनाम संकिर्तन कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।
कार्यक्रम के अनुसार 15 नवम्बर शुक्रवार को प्रातः सवा 11 बजे से 51 से अधिक आसन के साथ श्रीरामचरित मानस पाठ का आयोजन हुआ। 16 नवम्बर शनिवार को दोपहर ढाई बजे से करीब 108 आसन के साथ श्रीमद भगवत गीता पाठ तथा सांय 5 बजे से अखण्ड हरिनाम संकिर्तन का आयोजन किया जा रहा है। जो रविवार 17 नवम्बर को सांय बजे पूर्ण होगा। श्रीगीता रामायण सत्संग प्रचार प्रसार समिति की ओर से सभी धर्मप्रेमी बन्धुओं से आयोजन में भाग लेने की अपील की गई है


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now