रणथम्भौर टाईगर बाल मेले का आयोजन


रणथम्भौर टाईगर बाल मेले का आयोजन

वन और वन्य जीव संरक्षण के लिए किया प्रेरित

सवाई माधोपुर 24 फरवरी। सेंचुरी नेचर फाउंडेशन और मॉर्निंग स्टार के संयुक्त तत्वाधान में रणथम्भौर परिक्षेत्र में चल रहे किड्स फॉर टाइगर्स दा सॅन्चुरी टाईगर कार्यक्रम के तहत शनिवार को सवाई माधोपुर के ब्लू स्टार इंग्लिश स्कूल मैदान में रणथम्भौर टाईगर बाल मेला आयोजित किया गया।
किड्स फॉर टाईगर कार्यक्रम के काॅर्डिनेटर गोवर्धन मीणा ने बताया कि मुख्य अतिथि रूपेंद्र कौर और भगवान माली ने दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम की शुरुआत की। टाईगर बाल मेले में वन्य जीव संरक्षण पर कई कार्यक्रम आयोजित किए गए जैसे भाषण प्रतियोगिता, रणथम्भौर के बाघ पर चिट उठाकर वाक्य बोलना, वन्यजीवों की आवाज निकालना, फेस पेंटिंग, चित्रकला प्रतियोगिता, वन्य जीवों पर नुक्कड़ नाटक आदि कार्यक्रम आयोजित कर वन और वन्य जीवों को बचाने के लिए प्रेरित किया। टाईगर बाल मेले में 15 विद्यालयों के लगभग 1000 छात्र-छात्राओं व अध्यापकों ने भाग लिया। सभी कार्यक्रमों में विशिष्ट अतिथि राजवीर सिंह, हनुमान प्रसाद वैष्णव ने प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले सभी छात्र-छात्राओं को स्मृति चिन्ह व प्रमाण पत्र देकर प्रोत्साहित किया।
स्कूल के प्रधानाध्यापक महेंद्र कुमार सैनी ने सभी विद्यार्थियों को जल, जंगल, और वन्यजीवों को बचाने के लिए संबोधित करते हुए इनका संरक्षण करने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान सभी विद्यार्थियों को अपना फर्ज निभाएंगे टाईगर को बचाएंगे नारा लगवा कर कार्यक्रम का समापन किया गया। इस कार्यक्रम में किड्स फॉर टाइगर के 50 वॉलिंटियर कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग किया। जिसमें संजय गौड़, कालूराम मीणा, रोहित सैनी, सोनू सैनी, जसराम मीणा, बलवीर सैनी, प्रिया वैष्णव, निकिता जांगिड़, ज्योति शर्मा आदि ने सहयोग किया।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now