हनुमान चालीसा के पाठ व सुंदरकांड, माता रानी के भजन कीर्तन का आयोजन


बांसवाड़ा|विश्व हिन्दू परिषद की मातृशक्ति की बहनों द्वारा आज शारदीय नवरात्री के तीसरे दिन वार शनिवार को संग से जुड़ी विभागीय सतसंग प्रमुख मिथलेश कौशिक के निवास स्थान रातीतलाई कॉलोनी मै 11 बार ॐ का उच्चारण और 11 हनुमान चालीसा के पाठ व सुंदरकांड, माता रानी के भजन कीर्तन का आयोजन किया गया जिसमें विभागीय सतसंग प्रमुख मिथलेश जी कौशिक के द्वारा सभी महिलाओं कोनवरात्री मै शस्त्र पूजन ” की महिमा बताते हुए कहा की शास्त्र और शस्त्र दोनों ही घर मै आवश्यक है दोनों की पूजा की जानकारी दी जिसमें विभाग सत्संग प्रमुख मिथिलेश कौशिक जिला बल संस्कार साधना देवड़ा नगर संयोजिका सुनीता कौशिक नगर अध्यक्ष सावित्री शर्मा रेखा जैन चंदा सिंह संध्या रस्तोगी शशि कटारा अंजना उपाध्याय साधना राठौर सरिता गोयल इंद्रा गुप्ता मंजू तिवारी कृष्णा मेहता पिंकी जोशी विमल जैन राजेश्वरी चौधरी डोली कुलश्रेष्ठ मीणा लवानिया सुमन शर्मा ममता जैन संगीता जोशी उर्मिला शर्मा सभी मातृ शक्ति उपस्थित रही। ये जानकारी विभाग सत्संग प्रमुख मिथिलेश कौशिक ने दी।

 


यह भी पढ़ें :  टोंक जेल चौथ वसूली की एफआईआर में फेर बदल करने की फिर से होगी जांच - राजा भैया
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now