राधा रानी अष्टमी श्री राधा जी के अवतरण पर सतसंग व कीर्तन का आयोजन


कुशलगढ|विश्व हिन्दू परिषद की मातृशक्ति की बहनों द्वारा आज न्यू हाऊसिंग बोर्ड कॉलोनी गणेश चौराहा गणेश मंदिर मे भादो माह की शुक्ल पक्ष की ब्रज की श्री राधा रानी अष्टमी श्री राधा जी के अवतरण पर सतसंग व कीर्तन का आयोजन किया गया जिसमें नन्ही नन्ही बालिकाओं को राधा का स्वरूप बनाये गया सभी राधा स्वरूप बालिकाओं को उपहार देकर प्रोत्साहित किया जिसमे उपस्थित मातृशक्ति की विभागीय प्रमुख श्रीमती मिथलेश जी कौशिक व ज़िला बाल सस्कार प्रमुख सुश्री साधना देवड़ा नगर संयोजिका का सुनीता जी कौशिक कृष्णा मेहता शशि कटरा पिंकी जोशी प्रीति गोयल उर्मिला शर्मा ओम कुमर प्रेम कुमावत रजनी बामनिया मधु अगेला मधु सभी मातृ शक्ति उपस्थिति रही।


यह भी पढ़ें :  जिला डाक अधीक्षक ने किया सूरौठ उपडाकघर का निरीक्षण
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now