विश्व आदिवासी दिवस पर संगोष्ठी एवं खेल प्रतियोगिता का आयोजन


बौंली, बामनवास। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई बौंली द्वारा विश्व आदिवासी दिवस पर संगोष्ठी एवम खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। नगर मंत्री ब्रहमसिंह गुर्जर ने बताया कि विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर राजकीय बालिका आश्रम छात्रावास की बहिनों ने विभिन्न खेल प्रतियोगिताओ में भाग लिया था जिसमे विजेता टीम के सभी खिलाड़ियों को पुरस्कार दिया गया। इस अवसर पर खेलो भारत कार्यक्रम के एबीवीपी के प्रांत सहसंयोजक नितिन कुशवाह ने विश्व आदिवासी दिवस के महत्व के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि विद्यार्थी अपने जीवन में अभाविप संगठन से जुड़कर राष्ट्र के पुनर्निर्माण में अपना योगदान दे सकते है। बालिका छात्रावास की इंचार्ज राज गिरीश मरमट ने कहा कि विद्यार्थियों को महापुरुषों के जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए तथा विधार्थी जीवन में अध्ययन के साथ खेल जैसी अन्य सभी गतिविधियों में भाग लेना चाहिए जिससे विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास हो सके। इस अवसर पर अभाविप नगर अध्यक्ष आशीष राजोरा, नगर उपाध्यक्ष अमरसिंह गुर्जर सहित अभाविप के अन्य सभी कार्यकर्ता मौजूद थे।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now