नशा मुक्त भारत पर लघु नाटिका का आयोजन
सवाई माधोपुर 31 अक्टूबर। अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मण्डल के निर्देशानुसार और तेरापंथ महिला मण्डल, आदर्श नगर, सवाई माधोपुर के तत्वावधान मे, युगप्रधान महातपस्वी आचार्य महाश्रमण की विदुषी शिष्या साध्वी पुण्यप्रभा आदि ठाणा-4 के सानिध्य में 29 अक्टूबर रविवार को प्रातः कन्या मण्डल की बालिकाओं द्वारा एक लघु नाटक – नशा मुक्त भारत का आयोजन अणुव्रत भवन, आदर्श नगर, सवाई माधोपुर में किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत साध्वी के मंगल आशीर्वाद से हुईं इस कार्यक्रम में राजस्थान सरकार में पूर्व मंत्री और विधायक रह चुकी श्रीमती गोलमा देवी मीणा की गरिमामय उपस्थिति रही। नाटक में कन्या मण्डल की 9 बालिकाओं ने भाग लिया। नशा मुक्त भारत लघु नाटिका के माध्यम से नशे के दुष्प्रभाव, हानि और नुकसान के बारे में बताया। साथ ही साध्वी ने अपने आशीर्वचन में कहा जीवन में कभी भी नशा नहीं करना चाहिए गणाधिपति पूज्य गुरुदेव तुलसी, आचार्य महाप्रज्ञ और वर्तमान आचार्य महाश्रमण पूरे तेरापंथ समाज को ही नही बल्कि समग्र राष्ट्र के युवकों को नशे से दूर रहने हेतु प्रेरणा देते रहें है। नशा मुक्ति के कई आयामों द्वारा समाज में व्याप्त बुरी लत को दूर करना का चाहते हैं, ताकि आज का युवक स्वस्थ बने सुखी बनें कार्यक्रम का कुशल संचालन सभा के मंत्री नरेंद्र जैन ने किया।