बडोदिया में श्री आदिनाथ महामंडल विधान का आयोजन

Support us By Sharing

आर्यिका संघ का बडोदिया से बांसवाडा के लिए विहार

बडोदिया । आर्यिका विज्ञानमति माताजी के सानिध्य में नए सफेद पाषाण के मंदिर में श्री आदिनाथ महामंडल विधान का आयोजन किया गया । धर्मेन्द्र खोडणिया व मितेश जैन ने बताया कि प्रात: भगवान श्री आदिनाथ की प्रतिमा को अपने मस्‍तक पर उठाकर समर जैन पुत्र नितेश जैन ने गाजे बाजे के साथ अष्ट प्रातिहार्य व पंचमेरू लिए श्रावक व भगवान के उपर छत्र लेकर चलते रोनक जैन व दोनो और से चंवर ढुलाते श्रावक नये मंदिर में पांडुकशिला पर विराजमान किए । जिसके उपरांत नितेश जैन सपरिवार ने श्रीजी का जलाभिषेक व शांतिधारा की । इस अवसर पर आयोजित श्री आदिनाथ महामंडल विधान के सोधर्म इंद्र लवीश जैन, तरूण जैन पुत्र सुरेश चंद्र जैन,कुबेर इंद्र दीपक खोडणिया पुत्र कांतिलाल खोडणिया व कल्पेश कुमार पुत्र मिठालाल तलाटी एवं बसंतलाल जैन पुत्र जीतमल जैन इंद्र परिवार विधान के प्रमुख पात्रों द्वारा अर्घ्य चढाए गए । विधान में मुख्य कलश लवीश जैन मोनिका जैन ने स्थापित किया तथा अन्य अशोक कुमार लक्ष्मीलाल खोडणिया परिवार,मिठालाल तलाटी परिवार, बसंतलाल जैन पुत्र चंपालाल जैन परिवार व कांतिलाल खोडणिया परिवार द्वारा चार कलश स्थापना कीए गए।पांच कल्याणक के अर्घ्य चढाए – सभी श्रावको ने बडोदिया में नए पाषाण के मंदिर की भव्यातीत पंच कल्याणक प्रतिष्ठा हो यही भावना लेकर बडे ही उत्साह पुर्वक आर्यिका संघ के सानिध्य में भगवान श्री आदिनाथ के गर्भ कल्याणक,जन्म कल्याणक, तपकल्याणक,केवल्यज्ञान कल्याणक व बालिका मंडल ने मिलकर मोक्ष कल्याणक के अर्घ्य चढाकर भक्ति भावना व्यक्त की । भगवान की आराधना से हर कार्य पुर्ण होते है-आर्यिका विज्ञानमति माताजी ने कहा कि जीन मंदिर में प्रतिदिन किसी न किसी श्रावक परिवार को एक विधान जरूर करना चाहीए। क्युकि विधान जैसे आयोजन और भगवान की आराधना से हर कार्य पुर्ण होते तथा सफलता निश्चित मिलती है । संचालन आशिष भैया तलाटी व कमलेश दोसी ने सयुक्त रूप से किया।चातुर्मास के लिए श्रीफल भेंट-सुरेन्द्र दोसी व संजीव तलाटी ने बताया कि विधान के दौरान नये मंदिर में समाज के जीतमल तलाटी व केसरीमल खोडणिया के सानिध्य में श्रद्धालुओं ने आर्यिका विज्ञानमति माताजी को बडोदिया में चातुर्मास के श्रीफल भेंट किया । इस दौरान समाज के केसरीमल खोडणिया ने बडोदिया को अहिंसा गांव को दर्जा प्राप्त करने की जानकारी बताते हुए कहा कि जीवो पर दया करने वाले इस बडोदिया नगर को आपके संघ की चातुर्मास की आवश्यकता है जो आपके आर्शिवचन से पुर्ण हो पाएगी । मोहित तलाटी व संजय जैन ने बताया कि आर्यिका संघ का बुधवार सांय बडोदिया से बांसवाडा के लिए विहार हुआ । इस दौरान बडी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे ।


Support us By Sharing