श्री सिद्धचक्र महामंडल विधान के पात्रो का चयन
कुशलगढ़, अरुण जोशी: बडोदिया में आयोजित होगा श्री सिद्ध चक्र महामंडल विधान का आयोजन । चातुर्मास समिति अध्यक्ष केसरीमल खोडणिया ने बताया कि शाश्वत पर्व अष्टान्हिका महापर्व में सिद्धो की आराधना भक्ति अचर्ना करने का अवसर आर्यिका विज्ञानमति माताजी की परम शिष्या आर्यिका सुयशमति माताजी आर्यिका उदितमति माताजी व आर्यिका रजतमति माताजी के पावन सानिध्य एवं शुभम भैया शुभांशु बडामहल के कुशल निर्देशन में श्रीसिद्ध चक्र महामंडल विधान के प्रमुख पात्रों का चयन बोली के माध्यम से किया गया,जिसमे सोधर्म इन्द्र राजकुमार जैन पुत्र जयंतीलाल जैन इन्द्राणी शर्मिला जैन महासती मैना सुंदरी शारदा देवी चौखलिया राजा श्रीपाल रमेश चंद्र चौखलिया परिवार कुबेर इंद्र परिवार के कांतिलाल खोडणिया इन्द्र व सज्जन देवी खोडणिया इन्द्राणी प्रेमलता देवी तलाटी धर्म पत्नी रमेश चंद्र तलाटी महायज्ञ नायक परिवार बने। कमलेश दोसी इशान इन्द्र व साधना दोसी इन्द्राणी महेश दोसी सानत इन्द्र व शीतल दोसी इन्द्राणी रक्षा जैन धर्म पत्नी नितेश जैन बसंतलाल जैन माहेन्द्र परिवार बने। संजय जैन पुत्र महिपाल जैन शकुंतला देवी जैन यज्ञ नायक परिवार आदि विशेष पात्रो का चयन किया गया । तथा सिद्ध चक्र महामंडल विधान के प्रमुख 32 इंद्र इंद्राणी परिवार में मैना देवी धर्म पत्नी धनपाल जैन,सीमा धर्म पत्नी नितिन तलाटी के अलावा पात्रो के नाम जुडने का क्रम जारी है।
सिद्धो की आराधना का अवसर-आर्यिका सुयशमति माताजी,आर्यिका उदितमति माताजी व आर्यिका रजतमति माताजी ने कहा कि बडोदिया में सिद्धो की आराधना करने का महापर्व आया है । विधान के पात्र बनने का जिसने भी अवसर पर पाया है वह परिवार बहुत ही पूण्यशाली है ऐसे अवसर बार नही मिलते है बडे पूण्य भागी को ऐसे धर्म करने के अवसर मिलते है । आर्यिका ने कहा कि पर्युषण महापर्व की तरह यह इस विधान में भी प्रत्येक घर से इन्द्रा इन्द्राणी बनने के साथ सभी सिद्धो की भक्ति पूर्वक आराधना करेंगे ।