अन्तर्राष्ट्रीय बाघ दिवस पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन
सवाई माधोपुर 29 जुलाई। राजीव गांधी क्षेत्रीय प्राकृतिक विज्ञान संग्रहालय स.मा. द्वारा 29 जुलाई को अन्तर्राष्ट्रीय बाघ दिवस के अवसर पर भारत के राजसी बाघों का संरक्षण – प्रोजेक्ट टाइगर के 50 वर्ष विषय पर भाषण प्रतियोगिता एवं पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया।
संग्रहालय प्रभारी मोहम्मद यूनुस ने उपस्थित सभी अतिथियों, अभिभावकों एवं प्रतिभागियों का स्वागत करते हुऐ प्रतियोगिता से सम्बंधित जानकारी दी। प्रतियोगिता में विभिन्न महाविद्यालयों से आए छात्र एवं छात्राओं ने प्रथम चरण में लिखित परीक्षा में भाग लिया। इनमें से चुने गये 6 प्रतिभागियों ने द्वितीय चरण में अपने-अपने विचार प्रकट किए। भाषण प्रतियोगिता में निर्णायक के रूप में मोहम्मद रफीक, अध्यक्ष, नेचर गाइड एसोसिएशन, आरटीआर, स.मा. तथा संग्रहालय से डॉ. प्रवीण कुमार वर्मा, वैज्ञानिक – डी ने सभी प्रतिभागियों का मूल्यांकन किया। निर्णायकों ने भी पर्यावरण जागरूकता एवं बाघ संरक्षण पर अपने-अपने विचार प्रकट किये। इसके पश्चात मंच पर उपस्थित निर्णायकों ने प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार एवं क्षेत्रीय स्तर का प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम के अंत में संग्रहालय की वैज्ञानिक – सी, सुस्मिता नामाता ने धन्यवाद ज्ञापित कर कार्यक्रम का समापन किया।

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।