सीनियर रेलवे संस्थान के तत्व में खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन


सद्भावना खेलकूद प्रतियोगिताओं में हो रहे हैं शानदार क्रिकेट मुकाबले

2 फरवरी को होगा पुरस्कार वितरण एवं समापन समारोह

गंगापुर सिटी 31 जनवरी। रेलवे सद्भावना खेलकूद प्रतियोगिता में आज खेले गए क्वार्टर फाइनल मैच में आज सुबह 10:00 बजे कमर्शियल एवं ट्रैफिक ए के बीच में होने वाले मुकाबले में टॉस के बॉस रहे वैस्ट सेंट्रल रेलवे एम्पलाइज यूनियन के मंडल उपाध्यक्ष नरेंद्र जैन ने दोनों टीमों से परिचय करने के बाद टॉस कराया ट्रैफिक ए मैं टॉस जीतने के बाद पहले फील्डिंग करने का निर्णय लिया इसके बाद राष्ट्रगान करने के बाद दोनों टीमों का मैच शुरू हुआ जिसमें कमर्शियल टीम ने जीत हासिल की एवं सेमीफाइनल में प्रवेश किया दोपहर बाद दूसरे मुकाबले में पी डब्ल्यू आई एवं लोको बी के बीच में एचडीएफसी बैंक के मैनेजर ने टॉस के बॉस के रूप में टॉस कर कर दूसरे क्वार्टर फाइनल मैच की शुरुआत की जिसमें एक रोमांचक मुकाबले में पी डब्ल्यू आई टीम ने मैच जीतकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया दिनांक 1 फरवरी 2024 को चारों टीमों के सेमीफाइनल मैच होंगे सीनियर रेलवे इंस्टिट्यूट सद्भावना खेलकूद 2024 मे 30.01.24 को बैडमिंटन अंडर 14 मे विहान ने अमित मीना को 56 मिनट लंबे चले मुकाबले मे 28-26 व 21-19 से शिकस्त दी। बैडमिंटन डबल मे विहान व अमित की जोड़ी ने दिव्य अरुण व अथर्व की जोड़ी को सीधे सेटों मे हराया। कर्मचारी बैडमिंटन सिंगल मे केशव व जितेंद्र ने अपने अपने पूल मे सेमी फाइनल मुकाबले जीत के फाइनल मे प्रवेश किया।

यह भी पढ़ें :  शाहपुरा के कादीसहना में शारीरिक शिक्षकों की संगोष्ठि का समापन आज
सीनियर रेलवे संस्थान के तत्व में खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन

चर्च ग्राउंड मे क्रिकेट प्रतियोगिता के क्वार्टर फाइनल मेचों में दूरसंचार व संकेत ने आई ओ डब्ल्यू को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया इसी प्रकार मे लोको 11 अ ने इंजीनियरिंग की टीम को हरा दिया इसी प्रकार तीसरेऔर चौथे क्वार्टर फाइनल में खेले गए मैच में कमर्शियल ने ट्रैफिक ए को भारी अंतर से शिकायत दी अगले क्वार्टर फाइनल में पी डब्ल्यू आई ने लोको बी को एक रोमांचक मुकाबले में हरा दिया। सद्भावना खेलकूद के सेमीफाइनल 1 को ओर फाइनल 2 तारीख को खेले जाएंगे ।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now