शिक्षण सहायक सामग्री प्रदर्शनी मेले का आयोजन


शिक्षण सहायक सामग्री प्रदर्शनी मेले का आयोजन

बागीदौरा, अरूण जोशी ब्यूरो चीफ: बुधवार को सर्वोदय महाविद्यालय, पडारिया,कलिंजरा में शिक्षण सहायक सामग्री का प्रदर्शनी मेला आयोजित किया गया। प्रदर्शनी के मुख्य अतिथि डॉ.प्रेमचन्द डाबी प्राचार्य सर्वोद‌य महिला महाविद्यालय, बागीदौरा और विशिष्ट अतिथि महाविद्यालय के निदेशक महोद‌य जिगर जैन रहे, प्रदर्शनी मेले में महाविद्यालय के अध्ययनरत बीए प्रथम वर्ष व द्वितीय वर्ष के छात्र-छात्राओ ने भाग लिया। प्रदर्शनी में नेहा भाटिया,पिंटु,विक्रम सिंह,उमंग पाटीदार, रेणु कुमारी,मल्का काडोंर आदि छात्र-छात्राओं का मॉडल उत्कृष्ट रहा। प्रदर्शनी के अन्त में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. भरत उपाध्याय के द्वारा अतिथियों का आभार व्यक्त किया गया। यह जानकारी राहुल भूरिया ने दी।


यह भी पढ़ें :  शाहपुरा जिला बहाली की मांग पर प्रदर्शन कर 200 जनों ने दी गिरफ्तारी
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now