वर्ष की अंतिम राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन


वर्ष की अंतिम राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन

बौंली, बामनवास‌। श्रद्धा ओम त्रिवेदी। सवाई माधोपुर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में 9 दिसंबर शनिवार को वर्ष की अंतिम राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। राष्ट्रीय लोक अदालत का जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं जिला सेशन न्यायाधीश अतुल कुमार सक्सेना ने भगवान की प्रतिमा पर पूजा अर्चन कर विधिवत रूप से एडीआर सेंटर में इसका शुभारंभ किया। राष्ट्रीय लोक अदालत के आयोजन को लेकर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव श्वेता गुप्ता ने उपस्थित अधिवक्ता, विभागों के अधिकारी एवं आमजन को संबोधित कर प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया का आभार जताते हुए कहा कि राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल आयोजन में आपकी महत्वपूर्ण भूमिका रही है एवं बताया कि कोर्ट में लंबित राजीनामा योग्य दीवानी, फौजदारी 138 के अंतर्गत चेक अनादरण बैंक, विद्युत, जल, बीमा, बिल व दोष संबंधित एवं राजस्व के मामलों को समझाइस के माध्यम से निस्तारण किया जा रहा है इस दौरान 10 लोक अदालतों का गठन किया गया है।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now