ओदीच्च वाडा में सांवरिया धर्मशाला में विप्र महिला सभा का आयोजन

Support us By Sharing

ओदीच्च वाडा में सांवरिया धर्मशाला में विप्र महिला सभा का आयोजन

बांसवाड़ा, अरूण जोशी ब्यूरो चीफ: आज विप्र महिला सम्मेलन 24 दिसंबर मंदारेश्वर महादेव मंदिर बांसवाड़ा को लेकर शहर के ओदीच्च वाडा स्थित सांवरिया धर्म शाला में विप्र महिला सभा का आयोजन किया गया।विप्र महिला प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष डा.कीर्ति आचार्य ने सभा की अध्यक्षता की वही मुख्य अतिथि अनुसूया त्रिवेदी, विशीष्ठ अतिथि ममता जोशी, निलम पंड्या,वनिता पाठक थी। इस अवसर पर मुख्य अथिति पद से बोलने हुवे अनुसूया त्रिवेदी ने विप्र महिला सम्मेलन को आज की प्रमुख आवश्यता बताते हुवे कहा की ब्राम्हण समाज की जाजम पर महिला शक्ति को आगे आकर नेतृत्व करना पड़ेगा। अध्यक्षता करते हुवे डा.कीर्ति आचार्य ने कहा की विप्र महिला सम्मेलन को लेकर गांव गांव में ब्राम्हण समाज में उत्साह हे 100 से भी अधिक गावो से बड़ी संख्या में महिला शक्ति 24 दिसंबर की मंडारेश्वर महादेव मंदिर पर उपस्थित रह कर ब्राम्हण संस्कार,शक्ति का प्रदर्शन करेगी।
इस अवसर पर विप्र फाउंडेशन महिला प्रकोष्ठ प्रदेश मंत्री ममता जोशी,रेणुका भट्ट, लता भट्ट,रंजना शुक्ला,निशा व्यास,हेमलता पाठक,चेतना,दीपिका ,सहित बड़ी संख्या में उपस्थित महिलाओ ने कार्यक्रम के लिए घर घर संपर्क कर सम्मेलन को अभूतपूर्व बनाने का संकल्प लिया।कार्यक्रम में धन्यवाद संतोष म्यावत ने दिया, विप्र फाउंडेशन महिला प्रकोष्ठ की तरफ से स्वागत सपना व्यास,पिंकी जोशी के किया।


Support us By Sharing