लाखेरी 16 नवम्बर। द टाईगर फिटनेस जोन लाखेरी के सदस्यो की ओर से शहर के महाराजा मूल सिंह डिग्री कॉलेज में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें फिटनेश क्लब के सदस्यों द्वारा अपनी स्वेच्छा से रक्तदान किया गया।
फिटनेस क्लब के संचालक सद्दाम मसूरी ने बताया कि उनकी रक्तदान करने की इच्छा बहुत पहले से ही बनी हुयी थी। उन्हे रक्तदान की प्रेरणा अपनी पत्नि के प्रसव के दौरान रक्त की जरूरत पड़ने पर रक्तदाताओं द्वारा तुरन्त रक्तदान करने से उनकी बहुत बड़ी मुश्किल का समाधान होने से मिली। तब ही से मंसूरी ने अपने मन में रक्तदान शिविर आयोजित करने की मन में ठान ली एवं यह उनकी दिली ख्वाहिश उनके रक्तदान शिविर को आयोजित करने के उपरान्त पूरी हुयी। इस कार्य से उन्हे आत्मिक संतुष्टि प्राप्त हुयी। इससे उन्हें लोगो को रक्तदान के प्रति प्रेरित करने का मौका मिला एवं रक्तदान महादान का संदेश लोगों तक पहुंचा।
शिक्षक अमर सिंह बैरवा ने बताया कि क्लब के सदस्यों के अलावा भी लोगों ने इस रक्तदान में स्वेच्छा से हिस्सा लिया। शिविर में कुल 49 यूनिट रक्त का संकलन हुआ। रक्तदान करने वाले रक्तदाताओं को प्रोत्साहनस्वरूप मोमेन्टो एवं प्रमाण पत्र फिटनेश क्लब की ओर से दिया गया एवं अल्पाहार के लिये जूस एवं फूट की व्यवस्था की गयी। शहरवासियों ने मंसूरी की इस पहल को काफी सराहा। अंत में फिटनेस क्लब के सदस्यों की ओर से सभी रक्तदाताओं एवं रक्त संकलनकर्ता टीम का आभार व्यक्त करते हुऐ उनका स्वागत किया।

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।