लालसोट 9 जनवरी। शहर में नववर्ष पर स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ। थाने के सामने संस्कृत पाठशाला में जनहित ब्लड बैंक अजमेर रोड जयपुर द्वारा वातानुकूलित वेन में रक्त एकत्रित किया। जिसमें डॉ महेंद्र कुमार व डॉ कमल यादव जयपुर की टीम के नेतृत्व में स्वेच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन समाज सेवी गोविंद शर्मा डूंगरपुर, कुंजी लाल डीलर, सुमन सिर्रा, प्रियंका मीणा, निरंजन मीना भरतपुर, जीतू बढ़ाया, इरफान खान, गोपाल शर्मा, सीताराम मीणा राखला, अविनाश मीणा उपाध्यक्ष के निर्देशन में हुआ। रक्तदान शिविर में कुल 9 यूनिट रक्त संग्रहित हुआ।

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।