राजस्थान मिशन-2030 के संबंध में पुलिस लाईन में कार्यषाला का आयोजन
सवाई माधोपुर 27 अगस्त। विजन-2030 का प्रारूप तैयार करने हेतु जिला स्तर के हितधारकों के साथ राजस्थान मिषन-2030 के संबंध में जिला पुलिस अधीक्षक हर्षवर्धन अगरवाला की अध्यक्षता में पुलिस लाईन सवाई माधोपुर में कार्यशाला का आयोजन किया गया।
कार्यशाला में हिमांषु शर्मा आरपीएस अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सवाई माधोपुर, राजवीर सिंह आरपीएस अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एसआईयूसीएडबल्यू सवाई माधोपुर, तथा वृताधिकारी शहर दीपक खण्डेलवाल आरपीएस, वृत्ताधिकारी एससी/एसटी सैल राजेन्द्र रावत आरपीएस, थानाधिकारी कोतवाली, मानटाउन, महिला थाना, अपराध सहायक, संचित निरीक्षक की उपस्थिति में जिले के समस्त हितधारकों सदस्य, जिला स्तरीय शान्ति समिति, सीएलजी सदस्य, अध्यक्ष, व्यापार मण्डल सवाई माधोपुर, एनसीसी सदस्य, एनएसएस सदस्य, स्काउट गाइड, पुलिस मित्र, सुरक्षा सखी, अध्यक्ष, सदस्य, चाईल्ड लाईन स0मा0, अध्यक्ष हाटेलियर्स एसोसिएषन रणथम्भौर, जेल विभाग स0मा0, लोक अभियोजक, समाज कल्याण विभाग, आई0बी0 स0मा0, महिला एवं बाल विकास विभाग एवं अन्य प्रबुद्वजन उपस्थित रहे।
कार्यषाला में प्रबुद्वजनों एंव आमंत्रित सदस्यो द्वारा पुलिस एंव आमजन के बीच में बेहतर समन्वय स्थापित करने, प्रभावी अपराध नियंत्रण, बेहतर यातायात व्यवस्था, महिला सुरक्षा व अन्य सामाजिक विषयांे पर चर्चा कि गई एवं भविष्य को दृष्टिगत रखते हुए अपने-अपने विचार रखे।

Awaaz Aapki News is an online publication, which comes under Gangapur Hulchal (weekly newspaper). aawazaapki.com provides information about more and more news.