महिला वित्तीय सुरक्षा एवं प्रबन्धन विषय पर कार्यशाला का आयोजन
कुशलगढ, बांसवाड़ा, अरूण जोशी ब्यूरो चीफ: स्व.मामा बालेश्वर दयाल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कुशलगढ़ में महिला प्रकोष्ठ द्वारा महिला वित्तीय सुरक्षा एवं प्रबन्धन विषय पर कार्यशाला का आयोजन हुआ। प्राचार्य महेन्द्र कुमार देपन ने बताया कि कार्यशाला में मुख्य वक्ता के रुप में चार्टर्ड अकाउन्टेंट तृप्ति मेहता एवं रोटरी क्लब महिला विंग अध्यक्ष अर्चना गादिया को आमंत्रित किया गया। अर्चना गादिया ने कहा कि स्वस्थ मानसिकता स्वस्थ वित्तीय प्रबन्धन का आधार है।बालिकाओं को संतोष धारण कर प्रतिस्पर्धा न करते हुए फिजूलखर्च को रोककर दैनिक आदतों द्वारा वित्तीय प्रबन्धन किया जा सकता है। महिलाओं का शिक्षित व रोजगारोन्मुखी होना , अर्थव्यवस्था का आधार स्तम्भ है। बचत या निवेश के साथ ये भी बहुत जरूरी है कि आप अपने खर्च का भी हिसाब रखें। क्योंकि महिलाओं के खर्च और जरूरतें पुरुषों से अलग होती हैं। इस वजह से उनके सामने अलग ही वित्तीय चुनौतियां भी होती हैं। चार्टर्ड अकाउन्टेंट तृप्ति मेहता ने बालिकाओं को जागरुक करते हुए कहा कि आत्मनिर्भर व शिक्षित महिला ही वित्तीय प्रबन्धन बेहतर ढंग से कर सकती है। महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण के लिए वित्तीय समावेश में महिलाओं का श्रम शक्ति में एक बड़ा हिस्सा होना चाहिए।वित्तीय साक्षरता का मतलब है किसी व्यक्ति को बजट बनाने, पैसा बचाने, खर्चों पर नियंत्रण करने, कर्ज संभालने, रिटायरमेंट की प्लानिंग करने और संपत्ति जोड़ने की बेहतर समझ हो। इसलिए जरूरी है कि आप फाइनेंशियल प्लानिंग के बारे में पढ़कर या किसी एक्सपर्ट से बात करें। इससे आपको बचत और निवेश की सही समझ होगी। कार्यक्रम में सहायक आचार्य माखनसिंह मीना, प्रविन्द्र कुमार,सुश्री जागृति चौहान उपस्थित रहे।कार्यक्रम का संचालन नरेन्द्र कुमार मकवाना ने किया।