कुशलगढ़| विप्र फाउंडेशन जॉन 1A के प्रभारी प्रमोद पालीवाल एवं विप्र फाउंडेशन जॉन 1A के प्रदेश अध्यक्ष डॉ.नरेंद्र पालीवाल के निर्देशानुसार विप्र फाउंडेशन जॉन 1A में वर्ष 2024-26 की प्रदेश कार्यकारणी में राजेंद्र उपाध्याय परतापुर को प्रदेश सचिव मनोनीत किया गया है। ये जानकारी योगेश जोशी प्रदेश महामंत्री विप्र फाउंडेशन ने दी।