बौंली, बामनवास।सवाई माधोपुर जिला विधिक सहायता केंद्र के पैनल अधिवक्ता अभय कुमार गुप्ता ने शनिवार को ग्रामीणों को 22 दिसंबर 2024 को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के बारे में जानकारी दी एवं बताया कि अदालत में विचाराधीन मुकदमों को लेकर आपसी सहमति से राजीनामा कर निस्तारण करने के लिए राष्ट्रीय लोक अदालत एक सर्वश्रेष्ठ साधन है। कैंप के दौरान ग्रामीण महिला व पुरुष उपस्थित थे।

1996 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 1996 से दैनिक भास्कर में बौंली, बामनवास एवं सन 2000 में दैनिक भास्कर ब्यूरो चीफ गंगापुर सिटी। 2003 से पंजाब केसरी और वर्तमान में राष्ट्रदूत। अनेकों चैनल व अखबारों में कार्यरत हैं। आवाज आपकी न्यूज पोर्टल में पत्रकार हैं।