विशाल स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन
सवाई माधोपुर 12 जुलाई। नो मोर पेन ग्रुप सवाई माधोपुर की ओर से बुधवार को स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आयोजित किया गया।
ग्रुप के मीडिया प्रभारी राजेश मुराडिया गुडला चंदन ने बताया कि नो मोर पेन ग्रुप के सदस्य शाहरुख खान, अजहरुद्दीन खान, बबलू सेवलिया, इमरान पठान, शकील खान, पिंटू मीणा, के जन्मदिवस के अवसर पर रणथम्भौर ब्लड बैंक में विशाल स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजित किया गया। शिविर में ब्लड को एकत्रित करने के लिए रणथम्भौर ब्लड बैंक सवाई माधोपुर की टीम उपस्थित रही। शिविर में कुल 90 यूनिट रक्त एकत्रित हुआ। जिसमे से अधिकतर युवाओं ने पहली बार रक्तदान किया। रक्तदान करने वाले सभी रक्तदाताओं को प्रशंस्ति पत्र और टी शर्ट देकर सम्मानित किया गया।
नो मोर पेन ग्रुप के सदस्य शाहरुख खान ने बताया कि आज की युवा पीढ़ी के अनुसार जन्मदिन के अवसर पर अनावश्यक खर्च ना कर किसी को जीवनदान देना इससे बड़ा कोई परोपकार नहीं माना जाता यह हमारे युवा पीढ़ी के लिए बहुत ही सराहनीय पहल है। इस अवसर पर ग्रुप के सदस्य शफीक, राजकुमार मीना, पिंटू गोठवाल, सोनू प्रजापत, मुकेश मीना, शाहरुख खान, मुकेश यादव, सैफ डायमंड, विजय मीना, कलाम खान, ब्रजेश मीना, आदि सदस्य मौजूद थे।

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।