समारोह में तीन कन्याओं का हुआ विवाह संपन्न, सभी आवश्यक सामान भेंट स्वरूप दिए
भीलवाड़ा। नगर माहेश्वरी महिला संगठन ने प्रदेश महिला संगठन और जिला माहेश्वरी महिला संगठन के सहयोग से भव्य सामूहिक कन्यादान कार्यक्रम का आयोजन किया। इस समारोह में तीन कन्याओं का विवाह संपन्न हुआ। आयोजन मे मुख्य अतिथि राष्ट्रीय संगठन मंत्री श्रीमती ममता मोदानी उपस्थित रही। अध्यक्षता दक्षिणी प्रदेश अध्यक्ष सीमा कोगटा और प्रदेश सचिव असावा ने की। जिला अध्यक्ष प्रीति लोहिया, सचिव भारती बाहेती, नगर अध्यक्ष डॉ. सुमन सोनी, और नगर सचिव सोनल माहेश्वरी ने इस आयोजन को सफलतापूर्वक संपन्न कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। कन्यादान में गोदरेज की अलमारी, बेयर्ड लकड़ी का कूलर, चाँदी की पायल और बिछिया, दोवड़, सिलाई मशीन, हाईड मिक्सर, मिक्सर ग्राइंडर, साड़ी, किचन के सभी उपयोगी बर्तन, डिनर सेट, सोने के कान के टॉप्स, सोने की नथ, और नकद राशि सहित रसोई के सभी आवश्यक सामान भेंट स्वरूप दिए गए। नगर अध्यक्ष डॉ. सुमन सोनी और नगर सचिव सोनल माहेश्वरी ने बताया कि यह आयोजन नगर के सभी स्थानीय और क्षेत्रीय संगठनों के सहयोग से सम्पन्न हुआ। इस महत्वपूर्ण अवसर पर नगर के सभी पदाधिकारी भी उपस्थित थे। अगले दिन एक अन्य कन्या के विवाह के अवसर पर भोजन का आयोजन श्रीमती संध्या आगीवाल द्वारा किया जाएगा। अंत में, नगर अध्यक्ष सुमन सोनी और सचिव सोनल माहेश्वरी ने अपने सभी क्षेत्रीय संगठनों और सहयोगी सदस्यों को इस पवित्र कार्य में सहयोग करने के लिए हृदय से आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से समाज में एकजुटता और सेवा भावना को बढ़ावा मिलता है।