शाहपुरा। पेसवानी। शाहपुरा जहाजपुर जिला केमिस्ट ऐसोसियन जिला शाहपुरा के तत्वाधान मे विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन दिगंबर जैन नसियाजी मे हुआ यह बताते हुऐ शिविर प्रभारी विनोद जैन,नवीन जैन,अजय पाटनी ने बताया की इस विशाल रक्तदान शिविर मे ADC महेन्द्र सिहं शेखावत व DCO मनीष कुमार मीणा व PMO शाहपुरा सेटेलाइट चिकित्सालय अशोक जैन ने शिविर का शुभारभं भगवान के दीप प्रज्ज्वलन करके किया बाद मे उनका स्वागत सभी ऐसोसियन के सदस्यो ने उनका स्वागत माला व साफा पहनाकर और स्मृति चिन्ह भेटं करके किया और उनकी टीम का भी स्वागत सभी ऐसोसियन के सदस्यो द्वारा किया गया।शिविर मे इस ऐसोसियन के विनोद जैन,नवीन जैन,अजय पाटनी,निर्मल गोधा,राजदीप सिंह,महेन्द्र जैन,सौम्य दीक्षित,जूगल किशोर काबरा,निर्मल अजमेरा,सम्पत सिंह डांगी,अनिल पाटनी,दीपक कुमावत,यशवंत छीपा,कैलाश खारोल,सुशील गंगवाल,मनीष जैन,सत्यवीर डांगी,श्रीराम कुमावत,दिलिप तांबी,महेन्द्र जैन,सुनील छाबडा,जीवराज लौहार,विरेन्द्र सिंह चौहान,दिपक झंवर,दयाराम गूर्जर आदि सदस्यो का सहयोग रहा व यह शिविर इस ऐसोसियन द्वारा पहली बार कराया गया जिसमे 25 रक्तदाता द्वारा रक्तदान किया गया जिनका सभी ऐसोसियन के सदस्यो द्वारा रक्त दान करने वालो व कार्यक्रताओ का स्वागत व धन्यवाद ज्ञापित किया।