मंदिर परिसर में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन


मंदिर परिसर में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन

पाँचना डैम की नहरों में पानी खुलवाने के संबंध में नयागांव गणेश जी के मंदिर परिसर में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें अनेकों गांवों के गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे। पिछली 17 वर्षों से पांचना डैम की नहरों में पानी नहीं खुल रहा है। जिससे किसानों की 40000 बीघा भूमि असंचित रहती है। किसानों को प्रतिवर्ष 200 करोड रुपए का आर्थिक नुकसान हो रहा है।

नहरों में पानी खोलने के लिए माननीय राजस्थान उच्च न्यायालय के आदेशों के बावजूद भी नहरों में पानी नहीं खोले जाने से किसान बहुत नाराज है और कुपित है। मीटिंग के दौरान तय किया गया कि हर गांव की पंचायत पर संभागीय आयुक्त, जो कि पाँचना डैम जल वितरण समिति के अध्यक्ष है, को नहरों में तुरंत पानी खोलने के लिए ज्ञापन दिया जाये। हर गांव में इस संबंध में विचार विमर्श के लिये अलग से मीटिंग की जाएगी तथा गांव एक दूसरे से इसके लिए जुड़ेंगे और आवश्यकता होने पर बड़ा जन आंदोलन खड़ा किया जाएगा। माननीय राजस्थान उच्च न्यायालय में भी ग्रामोत्थान संस्था की तरफ से दायक अवमानना याचिका पर जल्दी सुनवाई के लिए आवेदन लगाया जाएगा।

प्रशासन को चाहिए कि पाँचना डैम की नहरों में तुरंत पानी खोलें क्योंकि इस समय रबी फसल की बुवाई का समय है जो कि तेजी से निकाला जा रहा है और किसानों पर आर्थिक बोझ बढ़ता जा रहा है।

यह भी पढ़ें :  आस्था से भरपूर कारिस देव बाबा

बैठक में ग्रामोत्थान संस्था के अध्यक्ष श्री रघुवीर प्रसाद मीना, पूर्व विधायक, सवाई माधोपुर श्री मोतीलाल मीना, पूर्व जिला प्रमुख, श्री पंखीलाल मीना, नहर की महावीर ब्रांच के अध्यक्ष श्री पृथ्वी मीना, नयागांव के पूर्व सरपंच श्री भूरा मीना, पूर्व सरपंच खेड़ली, श्री रामकेश मीना, श्री रामकेश पटेल, कैमला, श्री हरि पटेल मौहचा, श्री हरकेश पटेल सैमाड़ा सहित अनेकों गणमान्य नागरिक मौजूद थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now