आमजन की समस्याओं का संवेदनशीलता के साथ करें निराकरण: जिला कलक्टर
सवाई माधोपुर, 16 जनवरी।श्रद्धा ओम त्रिवेदी। प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री श्री भजन लाल शर्मा की मंशानुरूप पारदर्शी एवं संवेदशील वातावरण में आमजन की परिवेदनओं का त्वरित निस्तारण के लिए जिला कलक्टर शुभम चौधरी की अध्यक्षता में गुरूवार को जिला स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन कलेक्ट्रेट परिसर स्थित भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र के वीसी कक्ष में हुआ।
जिला कलक्टर ने कहा कि सभी विभाग नियमित रूप से जनसुनवाई करते हुए आमजन की समस्याओं का संवेदनशीलता के साथ निराकरण करें। जनसुनवाई में आया कोई भी नागरिक निराश होकर नहीं लौटे, कार्यालयों में योजनाओं की जानकारी देने के साथ समस्या निराकरण के बारे में की गई कार्यवाही से भी परिवादी को अवगत करायें। उन्होंने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि जनसुनवाई में प्राप्त प्रकरणों का निर्धारित समयावधि में निस्तारण करें कोई भी प्रकरण जनसुनवाई बार-बार नहीं आये।
इस दौरान जनसुनवाई के पत्रों पर कोई कार्यवाही नहीं होने, अतिक्रमण हटवाने, एलआर रिकॉर्ड में कोई शुद्ध नहीं करने, नाली बनवाने, प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलवाने, सीमाज्ञान करवाने, अवैध बिजली कनेक्शन हटवाने सहित अन्य प्रकरण प्राप्त हुए।
इस दौरान एसडीएम अनूप सिंह, सहायक कलक्टर रूबी अंसार, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी शैलेन्द्र सिंह, अधीक्षण अभियंता विद्युत विभाग हरीश चन्द मंगल, अधीक्षण अभियंता पीडब्ल्यूडी हरि सिंह मीणा, अधीक्षण अभियंता जलदाय विभाग भगवान सहाय, मण्डी सचिव दिलीप मीणा, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी मनोज कुमार मीणा, सीएमएचओं डॉ. धर्मसिंह मीणा सहित अन्य अधिकारी एवं वीसी के माध्यम से समस्त उपखण्ड स्तरीय अधिकारी भी उपस्थित रहे।
1996 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 1996 से दैनिक भास्कर में बौंली, बामनवास एवं सन 2000 में दैनिक भास्कर ब्यूरो चीफ गंगापुर सिटी। 2003 से पंजाब केसरी और वर्तमान में राष्ट्रदूत। अनेकों चैनल व अखबारों में कार्यरत हैं। आवाज आपकी न्यूज पोर्टल में पत्रकार हैं।