राजस्थान शिक्षक संघ (सियाराम) की मीटिंग का आयोजन
गंगापुर सिटी। पंकज शर्मा। राजस्थान शिक्षक संघ (सियाराम) जिला गंगापुर सिटी की कार्यकारिणी, प्रदेश पदाधिकारी एवं उपशाखा कार्यकारिणी के पदाधिकारियों की मीटिंग राजीव गांधी विद्यालय मिर्जापुर में मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर मीटिंग की शुरुआत की गई !
मीटिंग में निम्न समस्याओं पर चर्चा की गई :- अधिकांश विद्यालयों में शिक्षा विभाग के नियमानुसार कालांश की पढ़ाई नहीं हो रही है, उच्च माध्यमिक विद्यालय में अध्यापकों को सर्विस बुक कई वर्षों से नहीं दिखाई जा रही है, विद्यालयों में विषय -अध्यापक नहीं होने के कारण पढ़ाई बाधित हो रही है, राज्य सरकार द्वारा संचालित सभी पाठ्य पुस्तकों का अध्यापन नहीं करवाया जा रहा है, उच्च माध्यमिक विद्यालय में मंत्रालयिक कर्मचारी होने के बावजूद भी शिक्षकों से गैर शैक्षणिक कार्य करवाया जा रहा है ,बोर्ड परीक्षा प्रभारी को सप्ताह में 12 कालांश के लिए फ्री कर रखा है जबकि विभाग के अनुसार सप्ताह में मात्र दो कालांश ही बोर्ड परीक्षा के कार्य हेतु दिए हैं, अधिकांश विद्यालयों में कई कर्मचारी स्टाफ उपस्थित पंजिका में विद्यालय आने का और जाने का समय अंकित नहीं किया जा रहा है, इन सभी समस्याओं को लेकर एक प्रतिनिधिमंडल श्रीमान मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी गंगापुर सिटी से मिलेगा और हो रही अनियमितता के संबंध में निदेशक महोदय को पत्र लिखा जाएगा।
दिनांक 20 अगस्त 2023 को राजस्थान शिक्षक संघ (सियाराम) का शिक्षक अभ्यास वर्ग आयोजित किया जाएगा, जिसमें प्रांत से दो पर्यवेक्षक श्रीमान अशोक कुमार गुप्ता और पुष्यभूषण शर्मा लगाए गए हैं और वक्ता के रूप में महेश कुमार जैन ,सुरेश चंद शर्मा रहेंगे। इस संबंध में सारी व्यवस्था की जिम्मेदारी जिला कोषाध्यक्ष चंद्रप्रकाश गर्ग को दी गई है ।
मीटिंग में प्रांतीय पदाधिकारी सुरेश चंद शर्मा ,महेश चंद जैन, जिला अध्यक्ष सोहनलाल गुप्ता, जिला मंत्री रजनीश मुद्गल, हनुमान सहाय शर्मा, शिवचरण मीणा एवं अन्य अध्यापक उपस्थित थे।