णमोकार मंत्र व भक्तामर स्त्रोत पाठ का आयोजन


सवाई माधोपुर 21 अप्रैल। दिगंबर जैन समाज के धर्मावलम्बियों ने आवासन मंडल स्थित पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर में रविवार शाम णमोकार मंत्र व भक्तामर स्त्रोत पाठ किया।
समाज के प्रवक्ता प्रवीण जैन ने बताया कि इस मौके पर जिनेंद्र भक्तो ने अपराजित, अनादिनिधन 84 लाख मंत्रो के जनक णमोकार महामंत्र का विनय पूर्वक पाठ किया। इसके बाद आचार्य मानतुंग रचित भक्तामर स्तोत्र का मंगल पाठ कर चमत्कार मंदिर प्रबंध समिति मंत्री योगेंद्र पापड़ीवाल व श्रावक मनीष पहाड़िया के मंत्रोचार के बीच 48 दीपको से दीपर्चना कर भगवान आदिनाथ का गुणगान किया। इससे पूर्व वरिष्ठ श्रावक कमल चंद सोनी के निर्देशन में ध्रुवेश-सपना जैन श्रीमाल व महिला महासमिति उपाध्यक्ष डेजी जैन ने जिनेंद्र देव की वेदी के समक्ष मंगल दीप प्रज्वलित किया।
वहीं शैला पल्लीवाल, मोनिका जैन, कल्पना पापड़ीवाल व प्रतिभा कासलीवाल ने एक से बढ़कर एक भजन प्रस्तुत किये। इसके बाद सकल दिगंबर जैन समाज के वरिष्ठ उपाध्यक्ष लाड़लीप्रसाद बाकलीवाल व कपिल जैन के संयोजन में भगवान आदिनाथ की आरती उतारी।

Vishwkarma Electric

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now