सवाई माधोपुर 12 फरवरी। राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ कार्यक्रम के अंतर्गत बुधवार को सामुदायिक व स्वास्थ्य केंद्र बोंली में मनोरोग एवं नशामुक्ति कैंप का आयोजन किया गया।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अनिल कुमार जैमिनी ने बताया की जिले मे मनोरोग व नशामुक्ति शिविर का आयोजन किया गया। इन शिविरों का अयोजन नियमित किया जाएगा, आगामी शिविर का आयोजन खंडार में 22 फरवरी को किया जाएगा।
सामान्य चिकित्सालय के मनोचिकित्सक डॉ गौरव चंद्रवंशी ने शिविर में अपनी सेवाएं दी। शिविर में अनिद्रा, उदासी, काम में मन न लगना, अकेले में बड़बड़ाना, वहम करना, ज्यादा बोलना, बड़ी बड़ी बातें करना, बार बार हाथ धोना, डर, घबराहट, बेचैनी, मंदबुद्धि, एवं नशे (स्मैक, डोडा, शराब, गांजा, तंबाकू ) के नशे से संबंधित मरीजों को निःशुल्क परामर्श और दवा दी गई। इसके साथ ही सेंट रॉयल पब्लिक स्कूल, बौली में छात्र- छात्राओं को जागरूक करने के लिए मानसिक स्वास्थ्य के बारे में जानकारी दी गई और तनाव से बचने के उपाय बताए गए।

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।