विश्व जल दिवस के अंतर्गत कृषि महाविद्यालय भीलवाड़ा में विचार गोष्ठी का आयोजन


जल बहुत ही अमूल्य प्राकृतिक संसाधन है: डॉ. एलएल पंवार

भीलवाडा। विश्व जल दिवस के अंतर्गत कृषि महाविद्यालय भीलवाड़ा में विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। विश्व जल दिवस के अवसर पर महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉक्टर एलएल पंवार ने कहा कि इस वर्ष विश्व जल दिवस का विषय ग्लेषियर संरक्षण है। जल बहुत ही अमूल्य प्राकृतिक संसाधन है जिसका वर्तमान में समुचित उपयोग व भविष्य के लिए बचाना जरूरी ही है। विशेष रूप से कृषि में जल का उचित उपयोग अति आवश्यक है। क्योंकि देश के जल संसाधनों का 85 प्रतिशत उपयोग खेती में होता है जिसके लिए फव्वारा वह बूंद बूंद सिंचाई पद्धति को अपनाना आवश्यक है। अधिष्ठाता ने छात्रों को आव्हान किया कि कृषि स्नातक के नाते आपकी भी कृषि में समुचित जल उपयोग में महति भूमिका है। इस अवसर पर महाविद्यालय के हरनाथ सिंह कोठारी ने संबोधित करते हुए कहा कि प्रकृति के पांच तत्वों में जल एक महत्वपूर्ण अवयव है। कार्यक्रम के संयोजक डॉ रामावतार एवं एनएसएस प्रभारी ने इस अवसर पर विश्व में जल की स्थिति के बारे में बताते हुए कहा कि विश्व में 3 प्रतिशत जल ही मानव उपयोग के योग्य है एवं कार्यक्रम में उपस्थित रहने के लिए सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम में प्रयोगशाला सहायक अंकित मीना, आशीष मीणा, देवीलाल माली आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ. रामावतार ने किया।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now