मिशन-2030 के संबंध में कार्मिकों एवं हितधारकों का आमुखीकरण (सेंसिटाइजेशन)

Support us By Sharing

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, गृह विभाग एवं स्वायत्त शासन विभाग द्वारा वीसी के माध्यम से जिला स्तर पर सेंसिटाइजेशन कार्यक्रम आयोजित

भरतपुर, 01 सितम्बर। राज्य सरकार राजस्थान को वर्ष 2030 तक देश का अग्रणी राज्य बनाने के संकल्प को साकार करने की दिशा में निरन्तर कार्य कर रही है। इसी क्रम में राज्य सरकार द्वारा चलाये जा रहे मिशन दस्तावेज-2030 अभियान को लेकर कार्मिकों और हितधारकों के आमुखीकरण (सेंसिटाइजेशन) के लिए शुक्रवार को विभिन्न विभागों द्वारा कार्यक्रम आयोजित किए गए। इन कार्यक्रमों का आयोजन वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से ग्राम पंचायत स्तर तक किया गया।
जिला स्तरीय कार्यक्रम के तहत कलेक्ट्रेट परिसर स्थित राजीव गांधी सेवा केंद्र के आईटी कक्ष में पहला कार्यक्रम शुक्रवार प्रातः 11 बजे चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयोजित किया गया। इसमें प्रदेशभर के एएनएम, आशा सहयोगिनी, महिला आरोग्य समिति सदस्य, नर्सिंग, मेडिकल, पैरामेडिकल, आयुष कॉलेजों के छात्र, सीएचओ, चिकित्सक एवं स्वास्थ्य मित्र सहित चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा एवं आयुष विभाग के सभी हितधारक जुडे जिनका मिशन-2030 के संबंध में आमुखीकरण किया गया। यह कार्यक्रम यूट्यूब और फेसबुक लाइव के माध्यम से भी प्रसारित किया गया। इसके बाद दोपहर 1 बजे गृह विभाग जिसमें पुलिस विभाग के अधिकारी व कार्मिक एवं सुरक्षा सखी व सीएलसी सदस्यों एवं अपराह्न 3 बजे स्वायत्त शासन विभाग द्वारा एनयूएलएम-एसएचजी सदस्य, इंदिरा रसोई योजना संचालक, शहरी नरेगा मैट्स, कार्मिकों एवं हितधारकों के लिए आमुखीकरण कार्यक्रम आयोजित किए गए।
उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार ने मिशन-2030 के अंतर्गत एक करोड़ से भी अधिक नागरिकों से सुझाव लेने का लक्ष्य रखा है। इसके लिए आमजन से वेबसाइट https://mission2030.rajasthan.gov.in/ के माध्यम से सुझाव आमंत्रित किए जा रहे हैं। साथ ही, स्कूलों एवं कॉलेजों में विद्यार्थियों के बीच लेख एवं भाषण प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया जा रहा है। मिशन के संबंध में 1 सितंबर से फेस टू फेस सर्वे, आईवीआर सर्वे और इंटरएक्टिव वीडियो के माध्यम से भी सर्वे आयोजित किए जाएंगे। विभागों द्वारा अपने हितधारकों के साथ गहन परामर्श भी आयोजित किए जा रहे हैं और सुझाव एकत्रित किए जा रहे हैं। इस प्रकार प्राप्त सुझावों को शामिल करते हुए राज्य का विजन दस्तावेज़ 2030 तैयार किया जाएगा।
उक्त सेंसिटाइजेशन कार्यक्रमों में संबंधित विभाग के अधिकारी द्वारा स्वागत उद्बोधन उसके पश्चात स्वतंत्रता दिवस पर मिशन 2030 पर माननीय मुख्यमंत्री महोदय के उद्बोधन के अंश का प्रसारण, मिशन 2030 से संबंधित वीडियो फिल्म का प्रसारण, मिशन 2030 के बारे में पीपीटी से प्रस्तुतिकरण, विभागीय उपलब्धियों का वीडियो के माध्यम से प्रस्तुतिकरण, जन कल्याण एप पर रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया का प्रदर्शन, प्रशासनिक सचिव और विभागाध्यक्ष के उद्बोधन के बाद विभागीय मंत्री महोदय के उद्बोधन आयोजित किये गये।
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में राजस्थान आर्थिक सुधार सलाहकार परिषद द्वारा ‘‘राजस्थान मिशन 2030’’ दस्तावेज को तैयार करने के क्रम में विजन 2030 दस्तावेज में प्रदेश के प्रबु़द्धजनों, विषय विशेषज्ञों, हितधारकोें, युवाओं एवं समाज के सभी वर्गों के सुझावों एवं प्रदेशवासियों की आकांक्षाओ व अपेक्षाओं को सम्मिलित किये जाने के उद्देश्य से राज्य में ‘‘राजस्थान मिशन-2030’’ अभियान 15 अगस्त ,2023 से 30 सितम्बर, 2023 की अवधि में संचालित किया जा रहा हैं।
उक्त वीसी में जिला स्तर से मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ लक्ष्मण सिंह, उपनिदेशक आयुष्मान डॉ सियाराम इन्दौलिया, उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ असित श्रीवास्तव, उप नियंत्रक राजकीय योग एवं आयुर्वेद चिकित्सा महाविद्यालय डॉ चन्द्रप्रकाश दीक्षित, पूर्व मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मनीष चौधरी, कोटपा प्रभारी श्रीमती नीरजा कंुतल सहित चिकित्सा, आयुर्वेद, होम्योपैथी एवं नूरानी चिकित्सा विभाग के कार्मिक मौजूद रहे।


Support us By Sharing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *