सवाई माधोपुर | राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सवाई माधोपुर के निर्देशानुसार समीक्षा गौतम सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की अध्यक्षता में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सवाई माधोपुर में नवनियुक्त अधिकार मित्रों को प्रशिक्षित करने हेतु आज दिनांक 28.03.2025 को ओरिएण्टेशन प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
सचिव समीक्षा गौतम द्वारा मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। सचिव समीक्षा गौतम द्वारा प्रशिक्षण कार्यक्रम में शामिल नवनियुक्त अधिकार मित्रों को निःशुल्क विधिक सहायता, नालसा एवं रालसा द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं, राष्ट्रीय लोक अदालत, स्थायी लोक अदालत, मध्यस्थता कानून, पोश एक्ट, राजस्थान पीड़ित प्रतिकर योजना के संबंध में जानकारी प्रदान की गई।
साथ ही मास्टर ट्रेनर अभय कुमार गुप्ता एवं चीफ लीगल एड डिफेन्स काउन्सिल राधेश्याम जोगी द्वारा उपस्थित प्रतिभागीगण को समाज के शोषित एवं वंचित लोगों को न्याय दिलवाने में तथा विधिक सेवाओं योजनाओं एवं अन्य जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी आमजन तक पहुंचाने में अधिकार मित्रों (पैरालीगल वॉलेन्टियर्स) की भूमिका आदि के संबंध में जानकारी प्रदान की गई तथा डिप्टी लीगल एड डिफेन्स काउन्सिल वीरेन्द्र कुमार वर्मा द्वारा अधिकार मित्रों के लिए करने एवं नहीं करने योग्य बातें, भारतीयों को प्राप्त मूलभूत अधिकार, विधिक सेवा प्राधिकरण अधिनियम 1987 आदि विषयों के संबंध में जानकारी प्रदान की गई।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट आशुतोष सिंह आढ़ा, प्रिंसीपल मजिस्ट्रेट किशोर न्याय बोर्ड अरविन्द कुमार, सिविल न्यायाधीश एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट राजवीर कौर, अतिरिक्त सिविल न्यायाधीश एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट संख्या-01 किरण प्रजापत आदि उपस्थित रहें।
साथ ही राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर द्वारा लंबित बाल पीड़ित प्रतिकर के संबंध में की गई अनुशंसाओ, प्रस्तुत प्रार्थना पत्रों पर विचार-विमर्श किए जाने हेतु जिला बाल पीड़ित प्रतिकर सहायता समिति के पदेन सदस्यगण के साथ बैठक के आयोजन हेतु प्राप्त निर्देशों की पालना में समीक्षा गौतम सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सवाई माधोपुर की अध्यक्षता में जिला बाल पीड़ित प्रतिकर सहायता समिति के पदेन सदस्यगण के साथ बैठक का आयोजन किया गया।
सचिव समीक्षा गौतम द्वारा उपस्थित अधिकारीगण को किशोर न्याय समिति, राजस्थान उच्च न्यायालय जयपुर द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुसार मीटिंग में वर्तमान में लंबित बाल पीड़ितों के प्रार्थना पत्रों के संबंध में विचार-विमर्श किया गया, साथ ही गत वर्षा के बाल पीड़ितों के मामलों के संबंध में दर्ज कराई गई एफआईआर में पात्र बाल पीड़ितों को प्रतिकर दिलाए जाने के संबंध में अनुशंसा कर कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण को भिजवाए जाने हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही बालश्रम, पोक्सो एक्ट एवं बाल अपराधों के संबंध में वर्तमान में दर्ज की जाने वाली एफआईआर की एक प्रति तथा प्रकरणों में पीडित अथवा उसके आश्रित की ओर से आवेदन प्राप्त होने की स्थिति में अविलम्ब आवेदन मय दस्तावेज कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण को प्रेषित किए जाने के संबंध में निर्देश प्रदान किए गए। बैठक में नीरू सिंह (प्रतिनिधि) अति. जिला कलेक्टर सवाई माधोपुर, अति. जिला पुलिस अधीक्षक रामकुमार कासवां तथा अध्यक्ष बाल कल्याण समिति श्वेता गर्ग उपस्थित रहे।

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।