सवाई माधोपुर 30 नवम्बर। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के निर्देशानुसार विधिक सेवा बाल इकाई (एलएसयूसी) पर आयोजित किये जा रहे दो दिवसीय ओरिएंटेशन प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ देवेंद्र दीक्षित, अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सवाई माधोपुर की अध्यक्षता में 30 नवम्बर को एडीआर सेंटर जिला न्यायालय परिसर सवाई माधोपुर में माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।
उन्होने प्रशिक्षण कार्यक्रम में विधिक सेवा बाल इकाई (एलएसयूसी) के उपस्थित सदस्यों को बताया कि नालसा (बालकों के लिए बाल अनुकूल विधिक सेवाएं योजना 2024) की अनुपालना में योजना के उद्देश्य अनुसार विकलांग बच्चों सहित अन्य बच्चों को निःशुल्क विधिक सेवाएं प्रदान करने पर ध्यान केंद्रित करने एवं किशोर न्याय देखभाल एवं बच्चों का संरक्षण अधिनियम 2015 के तहत कमजोर बच्चों के लिए निवारक, रणनीतिक एवं उत्तरदायी विधिक सेवा कार्यक्रमों के कार्यान्वयन की परिकल्पना सुनिश्चित किए जाने हेतु जिले मे विशेष बालक विधिक सेवा इकाई (एलएसयूएस) का गठन किया गया हैं इस यूनिट में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सवाई माधोपुर को अध्यक्ष एवं जिले के चयनित पैरालीगल वॉलेंटियर्स एवं पैनल अधिवक्ताओं को सदस्यों के रूप में शामिल किया गया हैं यह यूनिट योजना के दिशा-निर्देशों की पालना में जिले में कार्य करेगी।
समीक्षा गौतम सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सवाई माधोपुर द्वारा प्रशिक्षण कार्यक्रम में उपस्थित सदस्यों को नालसा (बालकों के लिए बाल अनुकूल विधिक सेवाएं योजना 2024) का उद्देश्य, बालकों को प्रदान विधिक सेवा योजनाओं के संबंध में विधिक सेवा प्रदाताओं और संस्थाओं की भूमिका, बालकों के संबंध में संवैधानिक प्रावधान, विधि से संघर्षरत बालकों को विधिक सेवाएं, बालकों के संबंध में पुलिस, बाल न्यायालय, बाल कल्याण समिति द्वारा की गई कार्यवाही आदि के संबंध में जानकारी प्रदान की गई।
पैनल अधिवक्ता एवं मास्टर ट्रेनर अभय कुमार गुप्ता तथा चीफ लीगल एड डिफेंस काउंसिल राधेश्याम जोगी द्वारा बाल एवं किशोर श्रम (निषेध एवं विनियम) अधिनियम 1986, बाल विवाह निषेध अधिनियम 2006, बालकों को निशुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 एवं यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण अधिनियम 2012 के संबंध में जानकारी प्रदान की गई।

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।